दक्षिणी दिल्ली में बन रहे बीजे (बेनितो जुआरेज) मार्ग अंडरपास को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को इस परियोजना को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है. इस बैठक में मनीष सिसोदिया ने अंडरपास को जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने घोषणा की कि दक्षिणी दिल्ली में बनया जा रहा बीजे (बेनितो जुआरेज) मार्ग अंडरपास अगले महीने जनता के लिए खोल दिया जाएगा, उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को बाकी निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिए हैं. 


इसके साथ ही बैठक में इस अंडरपास के पास बने एक फुटओवर ब्रिज को बनाने की भी मंजूरी दी गई है. वहीं अंडरपास के साथ बन रहे स्काईवॉक पर लिफ्ट, एस्केलेटर लगाने को भी मंजूरी मिली है. इस अंडरपास के खुलने से रोजाना 2.5 लाख लोगों को इसका फायदा मिलेगा, जिसमें  एम्स, एयरपोर्ट के अलावा धौला कुआं से होकर गुजरने वाले सभी लोग शामिल हैं. अंडरपास के शुरू होने के बाद एम्स, एयरपोर्ट से आवाजाही आसान होगी, क्योंकि एयरपोर्ट से आने वाले यात्रियों को अंडरपास बनने के बाद रावतुलाराम फ्लाईओवर के नीचे लगने वाले जाम से काफी राहत मिलेगी.


AAP विधायक आतिशी को मिला संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोलने का मौका, 'दिल्ली मॉडल' का करेंगी जिक्र


मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों को सुरक्षित, साफ और सुंदर सड़कें देने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारा ध्यान दिल्ली की सड़कों पर भीड़ भाड़ कम करना और उन्हें मजबूत करना भी है.डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मध्य और नई दिल्ली में सड़कों के विकास के लिए 23.96 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी थी. जिसमें सिसोदिया ने बीजे रोड अंडरपास पर बन रहे स्काईवॉक पर 2.54 करोड़ रुपये के लिफ्ट और एस्केलेटर लगाने की मंजूरी दी है. अंडरपास के पास बनी लिफ्टों में 24 लोग बैठ सकते हैं, जिसमें दो एस्केलेटर भी होंगे.