दिल्ली विधानसभा में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर एक अलग मांग की है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स से कमाए हुए 200 करोड़ रुपये कश्मीरी पंडितों के कल्याण के लिए दान देदो जिससे वह कश्मीर में जाकर अपने चौबारे ठीक करा लेंगे. बीजेपी को कश्मीर फाइल्स से प्यार है और हमको कश्मीरियों से प्यार है. 


उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि सवाल ये है कि इस देश के हमारे कश्मीरी भाईयो और बहनों को 32 साल बाद भी व्यस्थापित बनकर क्यों रहना पड़ रहा, इसपर बीजेपी ने 8 साल में क्या किया. कश्मीरी पंडितों के दर्द पर फिल्म बनाकर करोड़ों कमा रहे हैं लेकिन उनके पुर्नवास के लिए भाजपा कुछ नहीं कर रहीं. दिल्ली में कश्मीरी पंडितों को प्रति माह 3,000 रुपये प्रदान किए गए. देश भर के कश्मीरी पंडित कश्मीर वापस जाने का मौका चाहते हैं और  भाजपा 8 साल से सत्ता में है उन्होंने कश्मीरी पंडितों के लिए क्या किया.


मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर आपको कुछ सीखना है तो कश्मीरी पंडितों के हित में काम करना केजरीवाल जी से सीखिए. 25 साल तक दिल्ली आए कश्मीरी पंडित धक्के खाते रहे लेकिन उनकी नौकरी पक्की नहीं की गई. बीजेपी  नेता उनसे मिले तक नहीं.


Delhi News: युवाओं की पसंद दिल्ली हाट को हुए 28 साल, डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने पुराने दिनों को याद करते हुए कही ये बात


सीएम केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों के लिए बहुत कुछ किया, दस्तावेज के अभाव में भी 223 शिक्षकों को स्थायी दर्जा दिया और पेंशन प्रणाली को सुव्यवस्थित किया. बीजेपी ने कश्मीरी पंडितों के नाम पर 32 साल तक राजनीति की है. बता दें कि विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स में कश्मीरी पंडितों के पलायन को दिखाया गया है और इस फिल्म ने अब तक 200 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है.