Manish Sisodia Arrested: गिरफ्तारी से पहले मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की जनता के नाम लिखी थी चिट्ठी, किया था ये बड़ा खुलासा
Deputy CM Manish Sisodia Arrested: मनीष सिसोदिया ने अपने पत्र में लिखा कि उन्हें कुछ महीने जेल में रहना पड़ सकता है, लेकिन उन्हें इसकी जरा भी चिंता नहीं है.उन्होंने सभी आरोपों को झूठ करार दिया.
Delhi Deputy CM Manish Sisodia Latest News: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia)ने दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Scam) मामले में रविवार को पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) के ऑफिस रवाना होने से पहले दिल्ली वालों के नाम एक चिट्ठी लिखी थी. इस पत्र में उन्होंने पहले ही अपनी गिरफ्तारी का अंदेशा जता दिया था.
सभी आरोपों को बताया झूठा
मनीष सिसोदिया ने अपने पत्र में लिखा कि उन्हें कुछ महीने जेल में रहना पड़ सकता है, लेकिन उन्हें इसकी जरा भी चिंता नहीं है. इसके साथ ही सिसोदिया ने कहा कि उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि अदालत में उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि दिल्ली के एक और मंत्री सत्येंद्र जैन भी जेल में बेद है.
पूछताछ में सहयोग नहीं करने के आरोप में किया गया गिरफ्तार
सीबीआई मुख्यालय के लिए रवाना होने से पहले सिसोदिया ने अपनी मां का आशीर्वाद लिया और मथुरा रोड स्थित अपने आवास से राजघाट तक रोड शो किया. उन्हें आबकारी नीति बनाने और उसके कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में सीबीआई ने बाद में शाम को पूछताछ में सहयोग नहीं करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
सीएम केजरीवाल ने सिसोदिया का पत्र किया ट्वीट
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया के पत्र को ट्विटर पर दिल्ली वालों से साझा किया.सिसोदिया ने पत्र में किसी का नाम लिए बगैर लिखा कि ये लोग आज मुझे गिरफ्तार करने वाले हैं. उन्होंने मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं. मुझे यकीन है कि ये सभी मामले अदालत में खारिज हो जाएंगे, लेकिन इसमें कुछ समय लग सकता है. हो सकता है मुझे कुछ समय के लिए जेल में रहना पड़े, लेकिन मैं इसे लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हूं.
ये भी पढ़ेंः Manish Sisodia Arrest Live: मनीष सिसोदिया का आज होगा मेडिकल, उसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में होंगे पेश