Delhi Corona: कोरोना पर मनीष सिसोदिया की हाई लेवल रिव्यू मीटिंग, तैयारियों का लिया जायजा
Delhi News: दिल्ली में कोरोना को लेकर सरकार ने पूरी तरह से कमर कस ली है और दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की कोरोना की रैंडम टेस्टिंग शुरू हो चुकी है.
Delhi Corona Update: चीन सहित कई देशों में बढ़ रहे कोरोना (Corona) के मामलों को लेकर भारत सरकार भी सतर्क है. इसी के साथ कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार एक्शन में आ गई है और आज सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कोरोना के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक हाई लेवल रिव्यू मीटिंग की. दिल्ली में कोरोना को लेकर सरकार ने पूरी तरह से कमर कस ली है और दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की कोरोना की रैंडम टेस्टिंग शुरू हो चुकी है.
दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव अमित सिंगला ने रविवार की सुबह सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें सभी अस्पतालों का दौरा करने और वहां उपलब्ध बिस्तरों और उपकरणों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. दिल्ली में कोरोना को लेकर अधिकारी सभी सरकारी अस्पतालों का दौरा करेंगे और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए उनकी तैयारियों का पता लगाएंगे.
सीएम केजरीवाल ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ की आपात बैठक
दिल्ली के अधिकारियों के अनुसार दिल्ली सरकार कोरोना की स्थिति पर नजर रख रही है और मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को नमूनों की जीनोम अनुक्रमण सुनिश्चित करने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक अन्य कदम उठाने का निर्देश दिया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आपात बैठक करते हुए अधिकारियों से उपलब्ध ऑक्सीजन, बेड समेत अन्य उपकरणों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- घबराने की जरूरत नहीं है
कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि चीन समेत कई देशों में कोरोना के केस बहुत ज्यादा बढ़ रहे हैं. हालांकि फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि चीन में कोरोना का BF.7 वेरिएंट है और दिल्ली में BF.7 का अभी तक एक भी केस नहीं मिला है.