Ashram UnderPass Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आश्रम अंडरपास रविवार को शुरू हो गया. केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने आश्रम अंडरपास  का उद्घाटन किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि कोविड के दौरान और लॉकडाउन की वजह से यह काम रुका था, अब जनता के लिए यह पूरी तरह से खुल गया है. इससे लोगों का समय बचेगा, लोगों का तेल भी बचेगा इससे. इसको बहुत खूबसूरत बनाया गया है.


इस बाबत एक ट्वीट में डिप्टी सीएम ने कहा- मथुरा रोड अंडरपास का लोकार्पण …. यह अंडरपास रोज़ाना दिल्लीवालों का 1550 लीटर ईंधन बचाएगा और 3600 किलो कार्बन गैस का उत्सर्जन भी कम होगा. सबका समय तो बचेगा ही.



डिप्टी सीएम ने बीजेपी पर साधा निशाना
उन्होंने हालिया घटनाओं की ओर इशारा करते हुए बीजेपी पर भी निशाना साधा. डिप्टी सीएम ने कहा- "भारतीय जनता पार्टी का सिर्फ एक ही काम रह गया है देश मे, गुंडागर्दी करना और लाफ़नगियाई करना . कहीं कोई लफंगाई करता है तो उसको स्टेज पर बुलाकर माला पहनाते हैं. रोहिंग्या की बात है तो उसको भारतीय जनता पार्टी ने जगह-जगह बसाया है यह स्क्रिप्टेड रखते हैं तब तक इनसे कुछ भी स्कूल की और काम की बात ना हो."


750 मीटर अंडरपास पर निर्माण कार्य, जो दिसंबर 2019 में शुरू हुआ था, अब तक आठ समय सीमा से चूक गया है, जिससे शहर के सबसे महत्वपूर्ण और ज्यादा यातायात वाले हिस्सों में से एक पर लगातार जाम लग रहा है. अंडरपास का उद्देश्य आश्रम चौराहे पर मथुरा रोड पर निजामुद्दीन और बदरपुर के बीच सिग्नल-मुक्त राइड प्रदान करना है.


यह भी पढ़ेंछ


UP Politics: नाराज आजम खान ने अखिलेश यादव के दूत से मिलने से क्यों किया इनकार, क्या बनाएंगे नई पार्टी?


Nalanda News: 'पैसे नहीं दिए तो 50 लाठी मारेंगे', घूसखोर जमादार का Audio Viral, शराब मामले में 'सेटिंग' के लिए मांगे रुपये