Delhi News: 'दिल्ली के सभी अस्पतालों में बंद हो जाएंगे टेस्ट', जानिए- डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने क्यों लिखा LG को पत्र
शुक्रवार को लिखे पत्र में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा था कि एलजी सरकार के कामों में दखलअंदाजी कर रहे हैं. एलजी मंत्रियों को साइड करके सीधे अफसरों को आदेश दे रहे हैं.
Manish Sisodia Letter to LG: दिल्ली (Delhi) के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinai Saxena) को एक और पत्र लिखा है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पत्र में एलजी विनय सक्सेना से सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों (Mohalla Clinic) में लैब टेस्ट के प्रस्ताव पर फैसला लेने की अपील है. उन्होंने कहा है कि फैसला न लेने की स्थिति में एक जनवरी से दिल्ली के सभी अस्पतालों में टेस्ट बंद हो जाएंगे. उपराज्यपाल विनय सक्सेना के पास इससे संबंधित फाइल 12 दिसंबर से पेंडिंग है.
इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने ट्वीट भी किया, "एलजी को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक और चिट्ठी लिखी. एलजी से सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक में लैब टेस्ट के प्रस्ताव पर निर्णय लेने की अपील की, नहीं तो 1 जनवरी से दिल्ली के सभी अस्पतालों मे टेस्ट बंद हो जाएंगे. दो हफ्ते से फाइल एलजी के पास पेंडिंग है. इससे पहले भी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एलजी विनय सक्सेना को शुक्रवार को एक चिट्ठी लिखी थी.
एलजी मंत्रियों को साइड करके सीधे अफसरों को दे रहे आदेश: सिसोदिया
शुक्रवार को लिखे पत्र में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था, "एलजी विनय सक्सेना सरकार के रोजमर्रा के कामों में दखलअंदाजी कर रहे हैं. एलजी मंत्रियों को साइड करके सीधे अफसरों को आदेश दे रहे हैं. यह सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के खिलाफ है. गौरतलब है कि उपराज्यपाल और केजरीवाल सरकार के बीच प्रशासन और नीति संबंधी फैसलों को लेकर अक्सर टकराव होता रहा है. इसमें अब रद्द की जा चुकी दिल्ली की आबकारी नीति भी शामिल है. पत्र में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह भी आरोप लगाया कि निर्देशों का पालन नहीं करने पर अधिकारियों को निलंबित करने की चेतावनी दी गई.