Amanatullah Khan News: अमानातुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दी पहली प्रतिक्रिया, BJP पर लगाया ये गंभीर आरोप
Delhi News : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा है कि पहले इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया, लेकिन कोर्ट में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है.इन्होंने मेरे घर पर रेड डाली.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. शनिवार सुबह उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि पहले इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया, लेकिन कोर्ट में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है.इन्होंने मेरे घर पर रेड डाली. कुछ नहीं मिला.फिर कैलाश गहलोत के खिलाफ एक फर्जी जांच शुरू की, और अब अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया है. आम आदमी पार्टी के हरएक नेता को तोड़ने के लिए ऑपरेशन लोटस जारी है.
मनीष सिसोदिया ने क्या लिखा है
सिसोदिया ने अमानतुल्लाह खान का एक ट्वीट रीट्वीट करते हुए यह बात कही है. इसमें लिखा है, ''अमानत साहब के #ACB दफ़्तर जाने के बाद पुलिस अधिकारी घर पहुँचे और तलाशी ली. इस वीडियो में साफ़ सुना जा सकता है कि पुलिस के अधिकारी कह रहे है कि तलाशी में कुछ नहीं मिला.लेकिन लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहलाने वाली मीडिया ग़लत ख़बर चला कर गुमराह कर रही है.''
पहले इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया, पर कोर्ट में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है।
— Manish Sisodia (@msisodia) September 17, 2022
इन्होंने मेरे घर पर रेड डाली। कुछ नही मिला।
फिर कैलाश गहलोत के खिलाफ एक फर्जी जांच शुरू की, और अब अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया है।
AAP के हरेक नेता को तोड़ने के लिए ऑपरेशन लोटस जारी है https://t.co/XeLYYFz6VS
क्या है पूरा मामला
ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान पर 2018 से 2020 के बीच वक्फ बोर्ड का चैयरमेन रहते हुए वक्फ की संपत्तियों को अवैध तरीके से किराए पर देने, वक्फ बोर्ड में 33 लोगों को गलत तरीके से भर्ती करने और वाहन खरीद में घोटाले का आरोप है. इन आरोपों में एसीबी ने 2020 में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस मामले में पूछताछ के लिए एसीबी ने गुरुवार को अमानतुल्ला खान पूछताछ के लिए बुलाया था.
अमानतुल्ला खान को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. उनकी गिरफ्तारी एसीबी ने की थी. एसीबी का कहना है कि रेड के दौरान अमानतुल्ला खान के परिजनों ने और समर्थकों ने एसीबी के एसीपी पर हमला किया.इस पर एसीबी ने जामिया नगर थाने में एक अलग से केस दर्ज कराया है. इसके अलावा जो दो जगहों पर हथियार मिले हैं, उसे लेकर लोकल थाने में आर्म्स एक्ट के तहत दो अलग से केस दर्ज किए हैं.