दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवालों को एक बड़ी सौगात दी है. रविवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने 410 मीटर लंबे चार लेन वाले आश्रम अंडरपास का लोकार्पण किया है. इस अंडरपास के शुरू होने से लाखों यात्रियों को काफी फायदा होगा और उन्हें लंबे जाम में फंसे रहने से भी निजात मिलेगी. डिप्टी सीएम सिसोदिया के लोकार्पण के बाद आश्रम अंडरपास को औपचारिक रूप से जनता की आवाजाही के शुरू कर दिया गया.


डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आश्रम अंडरपास का रविवार को लोकार्पण करने के बाद कहा कि इस अंडरपास के शुरू होने से रोजाना दिल्ली एनसीआर के लाखों लोगों को फायदा होगा. इसके साथ ही उन लोगों के समय की भी काफी बचत होगी. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आश्रम अंडरपास के लोकार्पण के बाद ट्वीट कर लिखा- मथुरा रोड अंडरपास का लोकार्पण, यह अंडरपास रोजाना दिल्लीवालों का 1550 लीटर ईंधन बचाएगा और 3600 किलो कार्बन गैस का उत्सर्जन भी कम होगा सबका समय तो बचेगा ही.


आश्रम अंडरपास के उद्घाटन के मौके पर सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार की लगातार कोशिश है कि दिल्ली में यातायात और परिवहन को बेहतर किया जाए. इसके साथ ही दिल्ली सरकार सड़कों को सुंदर बनाने पर भी खास ध्यान दे रही है. हमारा उद्देश्य दिल्ली के सड़कों को सुंदर बनाकर लोगों के एक से दूसरी जगह जाने के अनुभव को बेहतर बनाना है. यह अंडरपास भोगल को मथुरा रोड पर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से जोड़ता है.  


https://twitter.com/msisodia/status/1518111373548425216?s=20&t=SGcDL9ZkJfF2xh0Pz53HMw


Delhi News: दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट पर बीजेपी की नजरें, उपचुनाव के लिए पार्टी ने शुरू की तैयारी


बता दें कि आश्रम अंडरपास की आधारशिला मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 24 दिसंबर 2019 को रखी थी. इसे  एक साल में पूरा किया जाना था, लेकिन कई परेशानियों की वजह से इसे तीन साल के अंदर बनाया गया है. क्योंकि अंडरपास निर्माण के दौरान पीडब्ल्यूडी को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था, इतना ही नहीं डिजाइन में खामी के कारण एक दीवार भी तोड़नी पड़ी थी.