Delhi News Today: वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार (6 सितंबर) का आम आदमी पार्टी के कई विधायकों और कार्यकर्ताओं ने उनके परिवार वालों के साथ बीजेपी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. 


भले ही इस विरोध प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी का कोई भी बड़े नेता शामिल नहीं हुए, लेकिन पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इस गिरफ्तारी का विरोध जरूर जताया. उन्होंने इस संदेश में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. 


बीजेपी पर सिसोदिया ने साधा निशाना
मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट मैसेज में लिखा, "बीजेपी साम-दाम और दंड-भेद की राजनीति कर रही है और इसके लिए वह हर हथकंडे को अपना रही है. जिसके शिकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, वह, संजय सिंह समेत अन्य आप नेता हो चुके हैं और अब आप नेता अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन आप तानाशाह हुक्मरानों के आगे नहीं झुकेगी."


बीजेपी ने उठाए ये सवाल
बीजेपी ने इस विरोध प्रदर्शन को दिखावा करार दिया है. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के जरिये किया गया विरोध प्रदर्शन मात्र दिखावा था.


बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, "आम आदमी पार्टी के नेता अच्छी तरह जानते हैं कि खान संपत्ति और वक्फ फंड के दुरुपयोग में पूरी तरह शामिल हैं." उन्होंने कहा, "इस प्रदर्शन में आप के किसी वरिष्ठ नेता ने भाग नहीं लिया और मुश्किल से 90 कार्यकर्ता और खान के परिवार के सदस्य शामिल हुए, जहां कुछ उपस्थित विधायकों ने पार्टी के पुराने रटे-रटाए भाषण दोहराए."


कपूर ने सवाल उठाते हुए कहा, "दिल्लीवासी आम आदमी पार्टी के नेताओं से जानना चाहते हैं कि अगर अमानतुल्लाह खान किसी दुरुपयोग में शामिल नहीं हैं, तो वह यह क्यों नहीं बताते कि वक्फ बोर्ड की कितनी संपत्तियों के उपयोग या कब्जा धारियों में बदलाव हुआ है, जिसमें फतेहपुरी मस्जिद के पास का एक स्कूल भी शामिल है. जिसे व्यावसायिक परिसर में बदल दिया गया है."                                                                          


बीजेपी कार्यलय पर आप का धरना
ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए शुक्रवार को विधायकों और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया था. केंद्र सरकार पर ईडी सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए


ईडी- सीबीआई का दुरुपयोग कर केंद्र सरकार द्वारा खान की गिरफ्तारी का आरोप लगा कर आप नेताओं ने अपने पुराने कार्यालय से प्रदर्शन की शुरुआत की थी और वे भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने जा रहे थे.


हालांकि, पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर बीजेपी कार्यालय से पहले ही आप विधायकों और पार्टी पदधकारियों रोक दिया, जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी कर अमानतुल्लाह खान को रिहा करने की मांग की.


ये भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली में स्पोर्ट्स टीचर ने 11 साल की बच्ची के साथ की छेड़छाड़, लोगों ने घेरा थाना