दिल्ली नगर निगम के और एक एनजीओ ड्रॉप इन ओसियन को एक साथ मिलकर काम करने को लेकर इस समय काफी चर्चा है. इस एनजीओ को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि नगर निगम ने जिस एनजीओ को स्कूलों के डिजिटलीकरण का टेंडर दिया है वह एनजीओ ड्राप इन ओसियन दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता के करीबी कार्यकर्ताओं की एक टीम हैं. इसके साथ ही इस एनजीओ ने कहां काम किए हैं और कहां काम काम कर रहा है, इस बात की MOU में कोई जानकारी नहीं है.


डिप्टी सीएम ने कहा कि नगर निगम और इस एनजीओ के बीच केवल एक MOU पर हस्ताक्षर किए गए हैं कि ये CSR का पैसा लाएगी. इसमें यह भी नहीं लिखा है कि अधिकारी दिलवाएंगे CSR का पैसा. अधिकारियों की कमेटी बना दी गई कि अधिकारी CSR का पैसा दिलाएंगे, अधिकारी अब बाजार में व्यापारियों को धमका रहे हैं कि इस NGO को पैसा दो. इससे साफ पता चल रहा है कि दिल्ली नगर निगम अपने अफसरों से उगाही करवा रहा है कि इनके NGO को CSR का पैसा दिया जाएं वो भी स्कूलों में स्मार्ट बोर्ड लगाने के नाम पर.


Delhi News: आप पार्टी का नगर निगम पर बड़ा आरोप, कहा- फर्जी NGO को दिया स्कूलों के काम का ठेका


https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1521066151325085696?s=20&t=7r7bYrUJg40Bmdhjq6RIaQ


मनीष सिसोदिया ने कहा कि मतलब साफ है कि नगर निगम ने और बीजेपी ने मिलकर सरकारी अधिकारियों को NGO के लिए CSR फंड इकट्ठा करने के लिए मजबूर किया है. इतना ही नहीं इस NGO का कोई ऑफिस भी नहीं है. इस बात का मुद्दा सबसे पहले आप के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने उठाया था, उन्होंने कहा था कि भ्रष्ट बीजेपी ने उगाही करने का ये नया तरीका निकाला है.