दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में साल 2021-22 के लिए आउटकम बजट की स्टेटस रिपोर्ट की प्रतियां सदन में प्रस्तुत की. इस दौरान डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में साल 2021-22 में 21,554 इलेक्ट्रिक वाहनों का रिजस्ट्रेशन हुआ है. जो कुल वाहनों की संख्या का दस प्रतिशत है.


इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री तेज हो रही है. दिल्ली में साल 2024 तक 25 फीसदी वाहन इलेक्ट्रिक वाहन होंगे क्योंकि पिछले दो सालों के अंदर दिल्ली में 10 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है.


आउटकम बजट के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि दिसंबर 2021 तक दिल्ली की ईवी नीति के तहत कुल 6,670 इलेक्ट्रिक दोपहिया और 12,136 ई-रिक्शा/ई-कार्ट का रजिस्ट्रेशन हुआ है. दिल्ली सरकार ने कहा कि  साल 2021 में लगभग 3 करोड़ महिलाओं ने मुफ्त बस सेवाओं का लाभ उठाया है. 


Delhi Metro Stations पर नहीं होगी अब कॉल ड्रॉप की समस्या, नेटवर्क सही करने को लेकर DMRC ने बनाया प्लान


डिप्टी सीएम ने कहा कि दिल्ली में 125 जगहों पर तिरंगे लग चुके हैं, 30 अप्रैल तक 200 जगहों और अगस्त तक दिल्ली में 500 जगहों पर तिरंगे लग जाएंगे. वहीं गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा गृहमंत्री अमित शाह जी दूरबीन लेकर आसमान में सीसीटीवी ढूंढते रहे. गलियों में लगे सीसीटीवी में उनकी तस्वीरें कैद हो गईं, पूरी दिल्ली में 2,75,000 सीसीटीवी कैमरा लगाएं जा चुके हैं.


बीजेपी पर तंज कसते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि इनकी समस्या ये है कि इनको शिक्षा से को लेना देना है नहीं. इनको पता नहीं सीसीटीवी क्या होता है और वाईफाई क्या होता है. सीसीटीवी के नीचे खड़े होकर कहते हैं वाईफाई नहीं चल रहा और वाईफाई के नीचे खड़े होकर कहते हैं सीसीटीवी में फुटेज नहीं आ रहे.