Delhi News: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा है कि वो शहीद-ए-आजम भगत सिंह (Bhagat Singh) की चरण के धूल के बराबर भी नहीं हैं. गुजरात (Gujarat) के दौरे पर गए मनीष सिसोदिया ने एबीपी के सवालों पर यह जवाब दिया. सीबीआई (CBI) ने सोमवार को कथित शराब घोटाले में सिसोदिया से करीब नौ घंटे तक पूछताछ की थी. पूछताछ के लिए जाने से पहले मनीष सिसोदिया जुलूस निकालकर महात्मा गांधी की समाधी राजघाट गए थे. दिल्ली के मुख्य़मंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से की थी. इस तुलना का बीजेपी और कांग्रेस ने विरोध किया है. वहीं भगत सिंह के परिवार ने भी केजरीवाल के बयान की निंदा करते हुए उनसे माफी की मांग की है. 


मनीष सिसोदिया ने क्या सफाई दी


गुजरात में एबीपी संवाददाता अभिषेक उपाध्याय के सवाल के जवाब में कहा, ''नहीं-नहीं भगत सिंह जी के हम केवल फॉलोवर हैं. भगत सिंह, गांधी जी और पटेल जी जितने महान थे, इन लोगों ने अपनी जिंदगी में जो मुकाम हासिल किया और जिस पायदान पर वो खड़े हैं, हम तो उनकी धूल के बराबर भी नहीं हैं.''


उन्होंने कहा कि अगर उनके अंदर एक अंश भी भगत सिंह का है तो उन्हें न तो जेल रोक सकती है और न ही इनकी सीबीआई और ईडी. उन्होंने कहा कि हम बच्चों को पढ़ाएंगे, हमें इस काम में उतना ही मजा आता है, जितना भगत सिंह को देश की आजादी के लिए लड़नें में मजा आता था. हमने अपना पूरा जीवन शिक्षा के लिए समर्पित किया है.  


दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले को लेकर सीबीआई की ओर से पूछताछ के लिए मनीष सिसोदिया को बुलाए जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक ट्वीट कर अपनी सरकार के मंत्रियों की तुलना शहीद भगत सिंह से की थी. उन्होंने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को आज का भगत सिंह करार दिया था.


भगत सिंह के परिवार ने किया विरोध


शहीद भगत सिंह की तुलना मनीष सिसोदिया से करने पर शहीद के परिवार ने नाराजगी जताई थी. भगत सिंह के परिजनों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपना बयान वापस लेने और माफी मांगने की अपील की थी. परिवार का कहना था कि भगत सिंह का मिशन राजनीतिक नहीं बल्कि देश की आजादी के लिए था. उसका कहना है कि राजनीतिक खेल वाला व्यक्ति कभी फांसी पर नहीं चढ़ सकता. 


ये भी पढ़ें


मनीष सिसोदिया के बयान पर हमलावर हुई BJP, कपिल मिश्रा ने दी बड़ी चुनौती