दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में बढ़ रही फीस को लेकर बड़ा बयान दिया है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से कहा कि जो स्कूल अपने दम पर फीस बढ़ा रहे हैं उनके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि साल 2015 के बाद से हमने दिल्ली के सभी स्कूलों की फीस बढ़ने नहीं दी और यह सब कोविड के समय साल 2020 तक जारी रहा. हालांकि अब हमने बहुत सीमित स्कूलों को 2-3 प्रतिशत तक फीस बढ़ाने की अनुमति दी है लेकिन उसका भी हमने ऑडिट करया था. अगर कोई स्कूल अपने अनुसार फीस बढ़ता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली के स्कूलों में बढ़ रहे कोविड केसों को लेकर मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है जल्द ही नई गाइडलाइंस जारी कर दी जाएगी. हम खुद भी स्कूलों पर निगरानी रखे हुए हैं, जिसमें स्कूल हमें रिपोर्ट कर रहा है और हम भी स्कूल को रिपोर्ट कर रहे हैं. हमने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी नए दिशा-निर्देश जारी करने के लिए कहा है और कल तक हम इन दिशा-निर्देशों को जारी कर देंगे. दिल्ली के एक दो स्कूल में कोविड का केस आया है जिसमें कहीं शिक्षक तो कहीं छात्र कोविड संक्रमित पाए गए हैं.
बता दें कि दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों के फीस बढ़ाने की खबर आई थी जिसे लेकर अभिभावकों ने प्रदर्शन किया था. अभिभावकों का कहना था कि स्कूलों की तरफ से यह भी कहा गया था कि वह जल्द ही फीस जमा करें नहीं तो छात्रों को स्कूल परिसर में जाने नहीं दिया जाएगा. हालांकि स्कूल की तरफ से इस तरह का बयान लिखित में नहीं जारी हुआ था.