Manish Sisodia visited Okhla Landfill: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) आज बुधवार (28 दिसंबर) को ओखला लैंडफिल (Okhla Landfill) स्थल का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ AAP की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबरॉय (Shelly Oberoi) और डिप्टी मेयर पद के लिए पार्टी प्रत्याशी आले मोहम्मद इकबाल (Aaley Mohammad Iqbal) साथ रहे. इस दौरान डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में लैंडफिल साइटों पर काम में तेजी लाने की जरूरत है और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद शपथ लेने के बाद इस दिशा में गति सुनिश्चित करेंगे.


इसके साथ ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ओखला लैंडफिल साइट का दौरा कर वहां किए जा रहे काम की प्रगति का मुआयना किया. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि आप पार्षदों ने शपथ लेने से पहले ही काम करना शुरू कर दिया है. हमने ओखला लैंडफिल साइट का दौरा किया और यहां अब तक की प्रगति का निरीक्षण किया. काम में तेजी लाने की जरूरत है और मुझे उम्मीद है कि 6 जनवरी के बाद आप पार्षद इसे सुनिश्चित करेंगे. डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कचरे के पहाड़ों की ऊंचाई कम करने के लिए हमें हर हफ्ते लैंडफिल साइटों का दौरा करने की जरूरत है.



दिल्ली को साफ़ सुंदर बनाना हमारा संकल्प


ओखलां लैंडफिल साइट के दौरे को लेकर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा, "दिल्ली से कूड़े के पहाड़ों को ख़त्म करने की दिशा में आज AAP के मेयर व डिप्टी मेयर कैंडिडेट के साथ ओखला लैंडफिल साईट का दौरा किया. इन पहाड़ों को ख़त्म कर दिल्ली को साफ़ सुंदर बनाना हमारा संकल्प है. मैं अब ख़ुद हर सप्ताह इन पहाड़ों पर जाकर इस काम की मॉनिटरिंग करूँगा."


AAP को लैंडफिल स्थल खत्म करने में 15 साल नहीं लगेंगे.


इसके अलावा मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कहा कि आप को लैंडफिल स्थल खत्म करने में 15 साल नहीं लगेंगे. एमसीडी में बीजेपी 15 साल से सत्ता में थी, फिर भी वह कूड़े के पहाड़ों को लेकर कुछ नहीं कर सकी. हम काम में तेजी लाने के लिए हर लैंडफिल स्थल पर और मशीनें भी लगाएंगे. हमारी कोशिश है कि इनके आसपास रहने वालों को राहत मिले.


Aam Aadmi Party: दिल्ली में आज ही के दिन AAP की पहली बार बनी थी सरकार, जानें- अब पार्टी के पास कुल कितने MLA और MP हैं?