Manish Sisodia Allegation on Delhi LG: दिल्ली के उपराज्यपाल और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच तल्खियां लगातार बढ़ती ही जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित सभी विधायक और उपराज्यपाल जबानी हमला जारी है. इसी कड़ी में ऊत्तम नगर विधानसभा (Uttam Nagar Vidhan Sabha) से आप विधायक नरेश बाल्यान (MLA Naresh Balyan) ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की एक चिट्ठी को ट्वीट करते हुए लिखा है कि "MCD चुनाव से ठीक दो महीने पहले उपराज्यपाल ने दिल्ली मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टरों की सेलरी रोक दी है, टेस्ट रुकवा दिया.
इस ट्वीट में आप विधायक ने डिप्टी सीएम सिसोदिया के चिट्ठी के हवाला देते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल पर एमसीडी चुनाव (MCD Election) के पहले दिल्ली सरकार के खिलाफ साजिश रचने के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा इससे लोगों मे आम आदमी पार्टी के प्रति आक्रोश पैदा होगा. ये बेहद निचले स्तर का कार्य किया है एलजी ने. अगर अमेरिका–चीन में ये हरकत कोई करता तो वहां का कानून फांसी पर लटका देता."
लोगों को आम आदमी पार्टी के खिलाफ करने की है साजिश
आपको बता दें कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल के नाम एक चीट्ठी लिखी. इस चिट्ठी में उन्होंने उपराज्यपाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली एमसीडी चुनाव के 2 दिन पहले यानी अक्टूर-नवंबर से आप के मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टरों की सैलरी, टेस्ट रोक दिए गए. यहां तक कि उन क्लिनिक के बिजली बिल और किराए के रकम का भी भुगतान नहीं होने दिया गया, ये सब हुआ कुछ अफसरों के माध्यम से. जिसके पीछे सिर्फ और सिर्फ एक वजह थी दिल्ली की जनता और मोहल्ला क्लिनिक में काम करने वाले डॉक्टरों को परेशान करना. जिससे वो आम आदमी पार्टी के खिलाफ हो जाएं.
चिट्ठी में सिसोदिया ने आगे लिखा है कि जबकि पिछले 7 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ. डॉक्टरों की सैलरी, किराया और बिजली सब का सही समय पर भुगतान किया गया. मोहल्ला क्लिनिक में हर महीने 15 लाख लोग अपना इलाज, जांच करवाने पहुंचते हैं. जिन्हें सरकार की तरफ से दवाईयां मुफ्त उपलब्ध करवाई जाती है. लेकिन एक साजिश के तहत दिल्ली की जनता को परेशान किया गया और उनके इलाज में बाधा पहुंचाने की कोशिश की गई. जिससे डॉक्टर इलाज करने क्लिनिक में ना जाएं और अगर गए भी तो टेस्ट ना होने की वजह से वो मरीजों का इलाज करने में असमर्थ हो जाएं.
एलजी के आदेश पर अधिकारियों ने फाइलों में उलझाया- सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि चुनाव के पहले अफसरों ने उनकी सैलरी, टेस्ट, किराए और बिजली बिल के भुगतान से संबंधित फाईलों को कुछ इस तरह घुमाया की ना तो डॉक्टरो को सैलरी मिल पाई और ना किसी चीज का भुगतान हो पाया. इसे लेकर जब संबंधित अफसरों से पूछताछ की गई तो उन्होंने तकनीकी कारणों का हवाला दिया. हालांकि दबी जुबान में एलजी के सख्त निर्देश पर इस हरकत को किये जाने के बारे में बताया.
चुनाव के बाद डॉकटरों के सैलरी मिलने पर सवाल खड़ा करते हुए सिसोदिया ने लिखा कि ये कैसे हो सकता है कि जो फाईलें 2 महीने से इधर से उधर घूम रही थीं, वो अचानक चुनाव के बाद मिल गईं और सभी डॉक्टरों की सैलरी के अलावा बिजली-किराए का भी भुगतान हो गया.
दिल्ली के लोगों का इलाज करना आपराधिक कृत्य- सिसोदिया
सिसोदिया ने कहा कि उपराज्यपाल जैसे पद पर बैठे व्यक्ति को यह शोमा नहीं देता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों का इलाज रोकना एक आपराधिक कृत्य है. जनता ने जिस सरकार को चुन कर भेजा है, उसके खिलाफ सरकार में बैठे अधिकारी अगर षड्यंत्र करेंगे तो यह देशद्रोह है. अगर अधिकारियों से यह साजिश आपके द्वारा कराई गई है तो यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
एमसीडी चुनावों में उपराज्यपाल पर दखल देने का आरोप लगाते हुए कहा कि, उपराज्यपाल जैसे पद पर बैठे व्यक्ति को यह शोमा नहीं देता है कि वह चुनावी उद्देश्यों के लिए जनता की चुनी हुई सरकार के खिलाफ इस तरह की साजिश करें. अगर कुछ अधिकारियों ने अपने स्तर पर यह षड्यंत्र किया है तो निश्चित तौर पर आपको उसके ऊपर सख्त एक्शन लेते हुए यह संदेश देना चाहिए कि आप संविधान में विश्वास रखते हैं और इस तरह की किसी हरकत को बर्दाश्त नहीं करते.
यह भी पढ़ें:
दिल्ली विधानसभा में आज भी हंगामे के पूरे आसार, कल 1 घंटे भी नहीं चली सदन की कार्यवाही