Delhi News: इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार लगातार प्रयास कर रही है. लोगों को चार्जिंग स्टेशनों और बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों की जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल सके इसके लिए दिल्ली सरकार ने अपने स्विच दिल्ली पोर्टल पर एक ओपन डेटाबेस सेवा लॉन्च की है. इस प्लेटफॉर्म पर दिल्ली के 2500 से अधिक चार्जिंग स्टेशनों का ब्यौरा होगा. दिल्ली में 2,500 से अधिक चार्जिंग पॉइंट की जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर देने का उद्देश्य डेवलपर्स को इन सुविधाओं पर निर्बाध जानकारी प्रदान करने के लिए नेविगेशन सिस्टम, मोबाइल एप्लिकेशन, मैप आदि जैसे प्लेटफॉर्म बनाने में मदद करना है.
ओपन डेटाबेस पर मिलेगी ये जानकारी
बता दें कि दिल्ली सरकार ने 7 अगस्त 2020 को दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन नीति की शुरुआत की थी. इस पॉलिसी में परिवहन विभाग की ओर से एक ओपन डेटाबेस विकसित करने का प्रावधान था, ताकि इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को सही समय पर और जरूरत के समय चार्जिंग स्टेशनों की जानकारी दी जा सके. सरकार ने इसको लेकर कहा था कि इस ओपन डेटाबेस पर चार्जिंग स्टेशन, चार्जिंग पॉइंट की उपलब्धता, गाड़ियों के प्रकार, समय, शुल्क और पेमेंट मोड के बारे में जानकारी दी जाएगी.
कोई भी मुफ्त में कर सकेगा इस डेटाबेस का इस्तेमाल
दिल्ली सरकार की ईवी पॉलिसी के अनुसार ऊर्जा ऑपरेटरों को इस सार्वजनिक डेटाबेस को डेटा प्रदान करना होगा, जिसका उपयोग इन-व्हीकल नेविगेशन सिस्टम, चार्जिंग एप्लिकेशन और मैप्स द्वारा मुफ्त में किया जा सकेगा. सरकार ने अंतत: इस डेटाबेस को लॉन्च कर दिया है. सरकार द्वारा लॉन्च किए गए इस डेटाबेस का इस्तेमाल सार्वजनिक चार्जिंग और स्वैपिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के संबंध में ऐतिहासिक और वास्तविक समय की जानकारी प्रस्तुत करने और पुनर्प्राप्त करने के लिए पंजीकृत संस्थाओं या व्यक्तियों द्वारा https://ev.delhi.gov.in/openev/ पर जाकर किया जा सकता है. पोर्टल पर एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद चार्जिंग सेवा प्रदाता पोर्टल के माध्यम से सभी ईवी चार्जर और बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों से संबंधित जानकारी जुटा सकते हैं.
तीन हफ्ते के अंदर सबमिट करना होगा डेटा
दिल्ली की ईवी पॉलिसी के अनुसार ईवी चार्जिंग स्टेशन या स्वैपिंग स्टेशनों का संचालन करने वाली संस्थाओं को इस आदेश की नोटिफिकेशन जारी होने के तीन सप्ताह के भीतर ओपन डेटाबेस पर अपना डेटा सबमिट करना होगा. ओपन डेटाबेस को लेकर कोई भी शिकायत या सुझाव राज्य की ईवी सेल की ईमेल आईडी delhievcell@gmail.com पर भेजे जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: