Delhi News: स्पेशल हाउसिंग स्कीम के तहत खास ऑफर पर फ्लैट दे रहा DDA, बढ़ाई गई आवेदन करने की तारीख
Special Housing Scheme: स्पेशल हाउसिंग स्कीम के तहत तारीख को बढ़ा दिया गया है. दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा स्पेशल स्किम के तहत फ्लैट की बुकिंग के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी गई है.
Delhi Development Authority: स्पेशल हाउसिंग स्कीम के तहत तारीख को बढ़ा दिया गया है. दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा ये निर्णय लिया गया है. अब इस स्पेशल स्किम के तहत फ्लैट को बुक करने की नई तारीख 10 मार्च 2022 तक बढ़ा दी गई है. डीडीए ने ये निर्णय लोगों की मांग और कोरोना के कारण लिया है.
कितने आए हैं आवेदन
डीडीए ने पुरान फ्लैट्स की बुकिंग की तारीख बढ़ा दी है. इस स्किम के तहत अब तक अनुमान से काफी कम आवेदन आए हुए थे. हालांकि इस स्किम में खास ऑफर है इसके बावजुद भी काफी कम लोगों ने रूची दिखाई. जिसके बाद डीडीए को तारीख बढ़ाने पर विचार करना पड़ा. इस स्किम के तहत 18,500 फ्लैट्स को बेचा जाना है. लेकिन अब तक इसके लिए केवल 16 हजार आवेदन आए हैं. स्पेशल हाउसिंह स्कीम को पूरी तरह ऑनलाइन रखा गया है. अब डीडीए ने तारीख बढ़ाने के एलान के बाद उम्मीद है कि ज्यादा लोग इसके लिए आवेदन करने में रूची दिखाएंगे. हालांकि लोगों का मानना है कि प्राइवेट बिल्डरों की तुलना में डीडीए के फ्लैट्स के दाम 20 से 25 फीसदी ज्यादा है.
कितने के हैं फ्लैट्स
बता दें कि डीडीए द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुराने फ्लैट्स की मर्मत कर कमियों को दूर कर दिया गया है. इस स्पेशल स्किम के तहत 10 लाख रूपए से लेकर 2.14 लाख रूपए तक के फ्लैट्स हैं. इस स्किम में जनवरी 2021 तक लोगों द्वारा सरेंडर किए गए फ्लैट्स को रखा गया है. डीडीए से मिली जानकारी के अनुसार एक अप्रैल 2022 के बाद से इन फ्लैट्स के दाम बढ़ाने का फैसला हुआ है. ऐसे में अब खास ऑफर के साथ फ्लैट्स लेने के लिए आवेदन करने का अब लोगों के पास अंतिम मौका है. पहले इन फ्लैट्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख सात फरवरी है.
ये भी पढ़ें-