DDA Flats Scheme 2023: देश के कोने-कोने से लोग राजधानी दिल्ली में अपने कामकाज व्यवसाय के लिए आते हैं और समय आगे बढ़ने के साथ-साथ उनका सपना होता है कि दिल्ली में उनका अपना मकान हो. अब डीडीए की आवास योजना के तहत उन लोगों का यह सपना भी पूरा हो सकता है. दिल्ली विकास प्राधिकरण मई के महीने में 23 हजार आवासीय प्लॉट बेचे जाने की योजना तैयार कर रहा है, जिसकी तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. डीडीए की तरफ से शुरू की जा रही इस आवास योजना का लाभ लेने के लिए हर वो व्यक्ति आवेदन कर सकता है जो दिल्ली का निवासी है.
डीडीए पहले फ्लैट की बिक्री के लिए ;पहले आओ पहले पाओ' जैसे विज्ञापन और मार्केटिंग के आधार पर लोगों को प्रभावित कर रहा था. लेकिन बदलते दौर के साथ अब इस बार आवास योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए अलग स्तर से मार्केटिंग प्रमोशन और विज्ञापन को तैयार किया जाएगा और लोगों की आर्थिक स्थिति और रुपए भुगतान का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा. डीडीए अधिकारियों से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मई महीने तक फ्लैट के दाम, आवेदन की प्रक्रिया और बुकिंग सहित आवश्यक कार्यों की मंजूरी ले ली जाएगी और इस योजना को मई अंत तक शुरू कर दिया जाएगा.
ये लोग डीडीए फ्लैट के लिए नहीं कर पाएंगे आवेदन
डीडीए फ्लैट स्कीम 2023 के लिए वो लोग आवेदन करने के योग्य नहीं होंगे जिनका उनके परिवार के सदस्य का दिल्ली के किसी भी इलाके में फ्लैट या कोई प्लॉट होगा. लेकिन जिसके पास 67 वर्ग मीटर से कम का कोई प्लाट या मकान-फ्लैट होगा वह इस स्कीम के लिए आवेदन करने के योग्य होगा. डीडीए की नई फ्लैट स्कीम में मेट्रो कनेक्टिविटी, रोड कनेक्टिविटी, पानी सप्लाई, ग्रीनरी और सभी आवश्यक बुनियादी आधारों को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी गई है और यह 23000 फ्लैट नरेला और उसके आसपास के क्षेत्रों में होंगे.
ये भी पढ़ें: Covid-19: दिल्ली में कोरोना के डराने वाले आंकड़े! 24 घंटे में आए 214 केस, पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ी