DDA Flats News: दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा पिछले साल दिसंबर में शुरू की गई आवास योजना की लॉटरी इसी महीने निकाली जा सकती है. डीडीए आवास योजना के लिए 18 अप्रैल को लॉटरी के ड्रा निकाल सकता है. डीडीएक एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो ड्रा के लिए संभावित तारीख 18 अप्रैल है. डीडीए की इस योजना में 18,335 फ्लैटों की पेशकश की गई है, जिनमें से अधिकतर फ्लैट पिछले आवंटियों द्वारा लौटाए हुए हैं. 


डीडीए की आवास विकास योजना के तहत, चार श्रेणियों में 18,335 फ्लैट बिक्री के लिए तैयार हैं. इन फ्लैटों को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), निम्न-आय वर्ग (एलआईजी), मध्यम-आय समूह (एमआईजी) और उच्च-आयवाले समूह (एचआईजी) के लोग शहर के द्वारका, रोहिणी, नरेला, जसोला और अन्य क्षेत्रों में ले सकेंगे. डीडीए की आवास योजना के लिए 22,170 आवेदन प्राप्त हुए और अब तक 12,253 आवेदकों के पेमेंट की प्रक्रिया की जा चुकी है. 


नरेला क्षेत्र में नहीं मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स
18,335 फ्लैटों में से 5,033 ईडब्ल्यूएस फ्लैट नरेला के सेक्टर L से A4 में 46.71 वर्ग मीटर और 54.08 वर्ग के क्षेत्र के बीच हैं. इनकी कीमत 10.75 लाख से 12.42 लाख की रखी गई है. इससे योजना को लेकर द हिंदू की रिपोर्ट में बताया गया था कि साल 2014 के बाद से प्राधिकरण द्वारा शुरू की गई सभी आवास योजनाओं को खराब प्रतिक्रिया मिली है. इसलिए अब डीडीए ने अपने बिना बिके फ्लैटों के लिए खरीदारों को आकर्षित करने के लिए अपने आवास नियमों में संशोधन किया. जिसमें अब वह लोग भी इन फ्लैटों के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनके पास फ्लैट या 67 वर्ग मीटर से अधिक का प्लॉट नहीं है.


Delhi News: सोनम कपूर और आनंद आहूजा के दिल्ली वाले घर में चोरी, 1.41 करोड़ के जेवर और नगदी चोरों ने उड़ाए


डीडीए के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जसोला और अन्य क्षेत्रों में फ्लैटों को घर खरीदारों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. वहीं नरेला क्षेत्र में आवासों को लेकर डीडीए फिर से चुप दिखाई दे रहा है. डीडीए के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने द हिन्दू से बात करते हुए कहा कि एजेंसी की आवास योजना को नरेला में कुछ श्रेणियों को छोड़कर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही थी.


Delhi: सर्वोदय विद्यालयों में एंट्री लेवल क्लासेस के लिए इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानिए एडमिशन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां