Delhi News: दिल्ली में कामकाज करने के लिए लोग दूसरे राज्यों व दूर-दराज से आते हैं और हर किसी का सपना होता है कि राजधानी में उनका अपना निजी आवास हो, जिससे वह अपने परिवार के साथ रह सकें और अपने भविष्य को भी संवार सकें. वहीं अब दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की नई स्कीम की मदद से लोगों के इन सपनों को साकार किया जाएगा क्योंकि 14000 नए फ्लैट्स को इस योजना के तहत डीडीए द्वारा तैयार कर लिया गया है और बहुत जल्द बेहद सीमित दामों में यह योजना लोगों के लिए उपलब्ध होगी. हालांकि इससे पहले डीडीए की पुरानी स्कीम को बहुत अधिक सफलता नहीं मिली थी, जिससे फ्लैट की अधिक खरीदारी न होने की वजह से डीडीए द्वारा इस बार स्कीम में बदलाव किया गया है.

 

डीडीए के करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस स्कीम की तैयारियों में 14000 फ्लैट अंतिम चरण में है और इस योजना को नए सिरे से अमलीजामा पहनाया गया है, जिससे जरूरतमंद लोग सीमित रुपयों में फ्लैट खरीदने में सक्षम हो सकें. पुरानी स्कीम के अनुसार फ्लैट की ज्यादा खरीदारी नहीं हुई थी. इसको देखते हुए डीडीए ने फ्लैट स्कीम में बदलाव किए गए हैं और इस सप्ताह डीडीए अधिकारियों की 14000 फ्लैट स्कीम को लेकर बैठक भी हो सकती है. इसके साथ ही जून के प्रथम सप्ताह तक 14000 फ्लैट स्कीम के लिए लोगों के  आवेदन की शुरुआत भी की जा सकती है.

 

ऑनलाइन व्यवस्था के साथ कर सकेंगे आवेदन

 

पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए इस बार डीडीए फ्लैट के लिए आवेदन और अन्य जरूरी कामकाज पूरी तरह से ऑनलाइन व्यवस्था के साथ होगा. इसके अलावा  जिन लोगों के पास 67 वर्ग मीटर क्षेत्रफल तक का मकान है वे लोग भी इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकेंगे. डीडीए द्वारा तैयार किए गए इस फ्लैट में मेट्रो कनेक्टिविटी, बेहतर जलापूर्ति व्यवस्था, पुलिस बूथ, अन्य ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी के साथ-साथ सभी मूलभूत सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है . अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि इस बार डीडीए के नए फ्लैट स्कीम का लोगों पर कितना प्रभाव पड़ता है.