Shrimad Bhagwat Katha: आईपी एक्सटेंसन में देवकीनंदन ठाकुर का श्रीमद्भागवत कथा शुरू, श्रीकृष्ण मंदिर निर्माण पर भी होगी चर्चा
Shrimad Bhagwat Katha Delhi: देवकीनंदन ठाकुर के मुताबिक मथुरा में भव्य श्रीकृष्ण मंदिर निर्माण के लिए संत समाज और धर्माचार्यों चर्चा करेंगे. साथ ही इसके लिए जरूरी रणनीति भी तय किए जाएंगे.
Delhi News: पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन स्थित उत्सव ग्राउंड में 18 से 25 फरवरी तक लोकप्रिय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का वाचन किया जाएगा. इस कथा वाचन श्रीकृष्ण जन्मभूमि के संदर्भ में किया जा रहा है. आठ दिनों तक चलने वाले इस कथा का अंत 25 फरवरी को सनातन संत संसद के साथ होगा, जिसमें मथुरा में भव्य श्रीकृष्ण मंदिर निर्माण के लिये आगामी रणनीति पर निर्णय के लिए संत समाज एवं धर्माचार्यों के साथ चर्चा की जाएगी.
सनातन संत संसद के बारे में देवकीनंदन ठाकुर की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि अर्नगल प्रलाप करने वालों एवं संस्कृति को भ्रष्ट करने वालों के विरोध में इस संसद में प्रस्ताव रखे जाएंगे. भारत देश की पहचान सनातन धर्म, संस्कृति और संस्कारों से है. भारत के प्राचीन मूल्यों का अस्तित्व सनातन संस्कृति में निहित है. वर्षों के इंतजार के बाद यह स्वर्णिम समय आया है, जब सनातन धर्म को उसका वास्तविक मान-सम्मान दिया जा रहा है. यही समय है जब सभी एकजुट होकर दिव्य भारत एवं सत्य सनातन की पहचान विश्व में प्रखर करें.
ये है कार्यक्रम का मकसद
सनातन न्यास फाउंडेशन, विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट और विशेष सहयोगी संस्था 'तिनका एक सहारा' द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मकसद श्रीकृष्ण जन्मभूमि के विवादित क्षेत्र की वास्तविकता को सार्वजनिक मंच पर साझा करना है. साथ ही इससे जुड़े आंदोलन का शंखनाद करना है. कथा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रतिदिन शाम 4 बजे से साढ़े 6 बजे तक होगी.
ज्ञानवापी और श्रीकृष्ण के मंदिर की मांग हुई तेज
दशकों लंबी चली श्रीराम जन्मभूमि की लड़ाई में हुई जीत के बाद से सनातन धर्म के मानने वालों में उत्साह का माहौल है. यूपी के अध्योध्या में 22 जनवरी 2024 को श्रीराम की मूर्ति का प्राण-प्रतिष्ठा होने के बाद से ही लगातार ज्ञानवापी में महादेव और मथुरा में श्रीकृष्ण के मंदिर हासिल करने की मांग तेज होने लगी है. ज्ञानवापी में तो कोर्ट ने विवादित स्थल पर पूजा करने की इजाजत दे दी है. जिसके बाद अब मथुरा में श्रीकृष्ण के भव्य मंदिर के निर्माण की कोशिशें तेज हो गई है.
नशे की हालत में IGI एयरपोर्ट पर बम धमाके की हॉक्स कॉल करना पड़ा महंगा, आरोपी पहुंचा तिहाड़ जेल