Watch: धर्मेंद्र सिंह की ताकत देख रह जाएंगे दंग, सिर से मोड़ देते हैं लोहे की रॉड, अब बनाया ये रिकॉर्ड
Delhi News: धर्मेंद्र सिंह ने बताया 1 मिनट में 24 रॉड मोड़ना हो या 1 मिनट में 21 कच्चे बेल को सिर से फोड़ने का रिकॉर्ड हो, मेरे नाम ऐसे कुल 7 विश्व रिकॉर्ड हैं.
Delhi News: दांतो तले उंगली दबाना मुहावरा तो आप सबने सुना होगा, तो आप सब अब इसके लिए तैयार हो जाइए. जी हां, बिहार (Bihar) के कैमूर (Kaimur) के रहने वाले 30 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह अपने सर से लोहे की रॉड, सरिया या बेल जैसे कठोर वस्तुओं को तोड़ने मरोड़ने के लिए जाने जाते हैं. इसकी वजह से उनके नाम ऐसे अनेकों कीर्तिमान भी हैं जो देश में ही नहीं बल्कि दुनिया के नामचीन रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो चुके हैं. यह जानकर आप बेहद हैरान हो गए होंगे कि एक इंसान भला इतना हैरतअंगेज कारनामे कैसे कर सकता है. कठिन प्रशिक्षण और मेहनत के बल पर ऐसे खतरनाक स्टंट करने वाले धर्मेंद्र सिंह को हैमरहेड मैन के नाम से जाना जाता है .
मिला बजरंगबली का आशीर्वाद
धर्मेंद्र सिंह ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बताया कि वे 12 वर्ष की उम्र में वाराणसी के प्राचीन संकटमोचन मंदिर में दर्शन के लिए जाते थे, सभी लोग वहां पर मंदिर में नारियल चढ़ाते थे लेकिन धर्मेंद्र को नारियल अपने सिर से फोड़कर चढ़ाने की इच्छा थी, जिसके बाद उन्होंने तीन से चार बार नारियल फोड़कर बजरंगबली को चढ़ाने का प्रयास किया लेकिन वह जख्मी हो गए. इस दौरान परिवार से भी उनको मार पड़ी, लेकिन कुछ प्रयास के बाद वह नारियल को अपने सिर से फोड़कर संकट मोचन मंदिर स्थित बजरंगबली की मूर्ति पर चढ़ाने में सफल हो गए. तब से वह इसे बजरंग बली का आशीर्वाद मानकर अनेकों ऐसे कठिन कारनामे स्टंट करते हैं.
अपने सर से ही लोहे के रोड को मोड़ देते हैं देश के हैमरहेडमैन , देखिए कैमूर बिहार के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह के हैरतअंगेज कारनामे.....
— Nishant Chaturvedi (@nishant1994cha1) December 9, 2022
(NOTE:- इस स्टंट को करने के लिए धर्मेंद्र ने विशेष ट्रेनिंग ली है , कृपया ऐसे स्टंट को बिना प्रशिक्षण के ना दोहराएं ) pic.twitter.com/R5Fj6BBzEE
बना चुके हैं सात विश्व रिकॉर्ड
राजधानी दिल्ली आए धर्मेंद्र ने एबीपी लाइव से अपने अनोखे रिकॉर्ड के बारे में बताते हुए कहा कि, "बीते 2021 वर्ष में 1 मिनट में 24 रॉड को मोड़ना हो, इसके अलावा 4 दिसंबर 2022 को 1 मिनट में 21 कच्चे बेल को सिर से फोड़ने का रिकॉर्ड हो, ऐसे खतरनाक स्टंट को लेकर मेरे नाम कुल 7 विश्व रिकॉर्ड हैं." इन कारनामों में उन्होंने चीन अमेरिका जैसे बड़े देशों के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त किए हैं. गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करा चुके धर्मेंद्र को रॉड मोड़ने की वजह से दूसरे देशों में भी हैमरहेड मैन के नाम से जाना जाता है.
मिलिए देश के हैमरहेड मैन से , कैमूर - बिहार के रहने वाले धर्मेंद्र के अनोखे स्टंट को देखकर आप भी रह जाएंगे दंग.... कुल 7 विश्व रिकॉर्ड इनके नाम ।
— Nishant Chaturvedi (@nishant1994cha1) December 9, 2022
(NOTE:- इस स्टंट को करने के लिए धर्मेंद्र ने विशेष ट्रेनिंग ली है , कृपया ऐसे स्टंट को बिना प्रशिक्षण के ना दोहराएं ) pic.twitter.com/34gylDmedf
देश के नाम रिकॉर्ड दर्ज कराना लक्ष्य
हैमरहेड मैन के नाम से अपनी पहचान बना चुके धर्मेंद्र ऐसे खतरनाक स्टंट के लिए जाने जाते हैं. उनकी इच्छा है कि वह भारत देश के लिए अपने नाम से अनेकों रिकॉर्ड स्थापित करें. फिटनेस को लेकर बेहद सजग रहने वाले धर्मेंद्र सिंह युवाओं से भी एक्सरसाइज, योगा व अच्छे खानपान की लगातार अपील करते हैं और यह विश्वास रखते हैं कि इंसान अपनी इच्छाशक्ति और संकल्प के बल पर दुनिया के असंभव कार्य को भी करने की क्षमता रखता है.
Delhi: दिल्ली में सियासत तेज, MCD चुनाव के महज दो दिन बाद ही कांग्रेस को लगा झटका