Jewels Stolen At New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) से चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है. दरअसल यहां शहर के चांदनी चौक से करीब एक करोड़ कीमत के हीरे और अन्य आभूषण खरीदकर वाराणसी जा रहे सर्राफा व्यापारी का बैग ट्रेन से बदमाश चोरी कर ले गए. चोरी की यह घटना महज 5 मिनट के अंदर अंजाम दी गई. कारोबारी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस ने सूचना मिलते ही तत्काल जांच में जुट गई. सर्राफा व्यापारी के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस को आशंका है कि सर्राफा व्यापारी का पहले से ही कोई पीछा करके आया होगा. जिसे इस बात का पता रहा होगा कि बैग में कीमती जूलरी है. फिलहाल पुलिस की टीमें संदिग्धों के संभावित ठिकानों, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन में लगी हैं.


बैग में थे करीब 500 ग्राम हीरे


पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़ित सर्राफा व्यापारी का नाम दिलीप सिंह है. वह परिवार के साथ वाराणसी में रहते हैं. वहां पर बाबा अमरनाथ ज्वैलर्स के नाम से उनका शोरूम है. दिलीप ने पुलिस को बताया कि वह 19 अगस्त को वाराणसी से दिल्ली अपनी बहन के पास आए थे. शनिवार को कूंचा महाजनी में दो जूलर के यहां से करीब 2500 ग्राम हीरे, गोल्ड की जूलरी खरीदी थी, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये थी. व्यापारी ने बताया कि वहां से जूलरी का सारा सामान एक बैग में पैक किया. और फिर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे. उन्होंने बताय कि ट्रेन शाम 7:30 बजे थी. वह अपनी सीट पर जाकर बैठ गए. और जिस बैग में जूलरी थी, उसे सीट के नीचे रख दिया.


Delhi Politics: दिल्ली में अब डीटीसी बसों की खरीद की जांच पर राजनीति गरमाई, बीजेपी और अरविंद केजरीवाल ने किए ये दावे


टॉयलेट जाने पर हुई चोरी


जानकारी के मुताबिक करीब 15 मिनट बैठने के बाद सीट से उठकर टॉइलेट के लिए गए. 5 मिनट बाद वापस आए तो बगल वाली सीट पर बैठे बुजुर्ग ने बताया कि काले रंग का बैग कोई आदमी उठाकर ले गया है. यह सुनकर दिलीप के होश उड़ गए. वह तुरंत ट्रेन से उतरकर प्लैटफॉर्म पर बैग ढूंढने लगे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद पुलिस में जानकारी दी. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. पुलिस का कहना है कि घटना में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. अब देखना ये होगा कि चोर कब और कैसे पकड़ में आता है.


Delhi Excise Policy Row: सीएम अरविंद केजरीवाल का केंद्र और BJP पर हमला, कहा- ये लोग CBI-ED खेल रहे, देश कैसे तरक्की करेगा?