Delhi Diwali 2024: दिल्ली समेत देशभर में बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ दीपों के त्योहार दिवाली को मनाया गया. दिवाली लिए लोगों ने जमकर खरीदारी की, जिससे पूरे देश में कारोबार में बड़ा इजाफा हुआ. 


दिवाली को लेकर बाजारों में खरीदारों की भारी भिड़ देखने को मिली. बड़े कारोबारियों से लेकर छोटे व्यापार करने वाले लोग जैसे कुम्हार, कारीगर और घरों में दिवाली का सामान बनाने वाले लोगों ने भी बड़े पैमाने पर अपने सामान की बिक्री की. 


इन भारतीय सामानों की जमकर हुई खरीदारी
दिवाली की खरीदारी में मिट्टी के दिये, भगवान की मूर्तियों, घर सजावट का सामान, वंदनवार, फूल-पत्तियां, फल एवं पूजा का सामान, बिजली की रंग-बिरंगी लड़ियां, मिठाई एवं नमकीन, कपड़े, हैंडीक्राफ्ट आइटम्स, उपहार की वस्तुओं, फुटवियर, मेकअप का सामान, कॉस्मेटिक, सोने चांदी के सामान और अन्य घरेलू उत्पादों की भारी मांग रही.


इस साल रिकॉर्ड 4.25 लाख करोड़ का हुआ व्यापार
इस वर्ष दिवाली त्योहार पर 4.25 लाख करोड़ का व्यापार हुआ, जो अब तक का रिकॉर्ड है. कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और चांदनी चौक के बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि इस दिवाली पर भारतीय सामान की बिक्री में बड़े पैमाने पर वृद्धि हुई है. लोगों ने इस साल चीनी उत्पादों को नकारते हुए पूरी तरह से भारतीय सामान को प्राथमिकता दी है. जिससे व्यापारी उत्साहित हैं और अब देवउठनी एकादशी 12 नवंबर से शुरू होने वाले शादियों के सीजन पर बड़े कारोबार की उम्मीद लगाए बैठे हैं.


त्योहार भारत की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा और अभिन्न हिस्सा
खंडेलवाल ने कहा कि त्योहार भारत की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा और अभिन्न हिस्सा हैं, इसका प्रमाण इस दिवाली पर देश भर में हुए कारोबार से मिलता है. इसके लिए उन्होंने दिल्ली समेत देश भर के लोगों का आभार भी व्यक्त किया, जिन्होंने दिवाली पर स्थानीय उत्पादों को खरीद कर देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में योगदान दिया.


ये भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली में 2 से 3 डिग्री कम होने वाला है तापमान, कब से पड़ेगी ठंड? मौसम विभाग ने बताया