Delhi: दिवाली पर दिल्ली रहे बिल्कुल सेफ, फायरबिग्रेड के 2800 जवान रहेंगे मुस्तैद, ये है खास तैयारी
Diwali 2021: दिवाली पर लोगों की सुरक्षा के लिए दिल्ली के दमकल विभाग (Delhi Fire Services) ने इस बार खास तैयारियां की है. बता दें कि दिवाली पर शहर भर में 2,800 से अधिक जवान तैनात किए जाएंगे.
Diwali 2021: देश में इस वक्त दिवाली के त्योहार की धूम मची हुई है. ऐसे में लोगों की सुरक्षा के लिए दिल्ली के दमकल विभाग (Delhi Fire Services) ने अपनी कमर कस ली है. इस पर बात करते हुए हाल ही में डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग (Atul Garg) ने कहा कि, “हम दिवाली पर सैकड़ों कॉलों की उम्मीद कर रहे हैं और लोगों की सुरक्षा के लिए व्यवस्थाओं को बढ़ाने की जरूरत है.”
कर्मचारियों की छुट्टियां की रद्द
उन्होंने बताया कि, शहर में दमकल इकाइयों को 3 और 4 नवंबर को तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही इस हफ्ते हमने अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. इस साल दिवाली के दौरान शहर भर में 2,800 से अधिक जवान तैनात किए जाएंगे.
30 नए दमकल केंद्र बनाने की है योजना
जानकारी के मुताबिक दमकल सेवाओं ने तनाव की कॉलों से निपटने के लिए दिवाली के दौरान अस्पतालों, आवासीय क्षेत्रों और बाजारों के पास 30 नए दमकल केंद्र स्थापित करने की भी योजना बनाई है. विभाग के पास पहले से ही शहर भर में 64 फायर स्टेशन हैं.
इन इलाकों पर रहेगी नजर
डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि, “हम दिवाली पर सैकड़ों कॉलों की उम्मीद कर रहे हैं और व्यवस्था को तेज करने की जरूरत है. उन्होंने ये भी बताया कि, चांदनी चौक, पहाड़गंज, शादीपुर, कापसहेड़ा, अंबेडकर नगर जैसे इलाकों में सुरक्षा के लिए दमकल उपकरण वाली बाइक पर उनकी टीमें भेजी जाएंगी. और लाजपत नगर, कनॉट प्लेस, तिलक नगर, नांगलोई, पश्चिम विहार आदि जगहों पर दमकल की अतिरिक्त गाड़ियां तैनात रहेंगी.
ये भी पढ़ें-
Deepotsav 2021: साल दर साल अयोध्या ने दीपोत्सव में कैसे बनाया दीए जलाने का रिकॉर्ड, जानें यहां