Delhi DMRC News: दिल्ली में मेट्रो का स्मार्ड कार्ड अवैध रूप से बेचते और रिचार्ज करते दो लोग पकड़ाए हैं. फर्जीवाड़े की शिकायत पर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) प्रशासन ने कार्रवाई की. आरोपी डिस्काउंट रेट पर दिल्ली मेट्रो का अवैध रूप से स्मार्ट कार्ड की बिक्री और रिचार्ज कर रहे थे. मेट्रो प्रशासन को अवैध रूप से डिस्काउंट रेट पर स्मार्ट कार्ड के जरिए धोखाधड़ी की की शिकायतें मिली थीं. शिकायतों के बाद दोनों की पिछले एक सप्ताह से निगरानी शुरू कर दी गई थी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि दोनों कर्मचारी कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन पर 'कस्टमर केयर ऑपरेटर' के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने कहा कि एक कर्मचारी दिल्ली मेट्रो का है और दूसरा थर्ड पार्टी के लिए काम कर रहा था.


दिल्ली मेट्रो ने इस वजह से दो कर्मचारियों को हटाया


मेट्रो प्रशासन ने कड़ा फैसला लेते हुए दोनों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है और आगे की जांच के लिए दोनों पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. आरोपियों के कब्जे से 23 स्मार्ट कार्ड बरामद किया गया है. मेट्रो ने यात्रियों से अपील की है कि अनाधिकृत लोगों स्मार्ट कार्ड नहीं खरीदें. स्मार्ट कार्ड मेट्रो स्टेशन के टिकट काउंटर और कस्टमर काउंटर पर शुरुआत से ही बेचा जा रहा है और लोगों के लिए काउंटर सही जगह है.


2002 के बाद से मेट्रो की सेवाओं में हो रहा है विस्तार


गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो की सौगात पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने दी थी. 24 दिसंबर 2002 को अटल बिहारी वाजपेयी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. आज दिल्ली मेट्रो रेल सेवा राजधानी और एनसीआर के लोगों की जिंदगी का आधार बन चुकी है. दिल्ली मेट्रो की सेवाओं का विस्तार लगातार हो रहा है. लाखों लोग रोजाना नौकरी और जरूरी कामों के लिए मेट्रो से यात्रा करते हैं. मेट्रो की यात्रा से समय की बचत के साथ सफर भी आसान होता है.  


Delhi Kanjhawala Accident Highlights: पुलिस बल मौजूदगी में हुआ कंझावला पीड़िता का अंतिम संस्कार