Doctor's Strike: एक सप्ताह के लिए डॉक्टरों ने वापस लिया आंदोलन, सरकार को दिया 16 दिसंबर तक का समय
Delhi News : डॉक्टरों ने गुरुवार को अपना आंदोलन एक सप्ताह के लिए आंदोलन वापस लिया है. उन्होंने सरकार को एक सप्ताह का समय दिया है. नीट-पीजी कांउसिलिंग प्रक्रिया में जल्द पूरी होगी.
Delhi News : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा बुधवार को आश्वासन दिए जाने के बाद गुरुवार को फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने एक सप्ताह के लिए अपना आंदोलन रोकने का फैसला किया है. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि नीट-पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी. ऐसे में पिछले तीन दिनों से परेशान मरीजों को राहत मिली. पिछले तीन दिनों से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में डॉक्टरों द्वारा इमरजेंसी सेवाएं और ओपीडी सेवाएं ठप होने के कारण मरीज काफी परेशान थे.
सरकार को दिया 16 दिसंबर तक वक्त
फोरडा ने गुरुवार को कहा कि असर सरकार 16 दिसंबर तक मामले को हल नहीं कर लेती है तो हम विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड सेवाओं को छोड़कर पूरी तरह से हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे. फोरडा के प्रसिडेंट डॉ मनीष ने कहा कि बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री के साथ हमारी बैठक सकारात्मक रही है. इसलिए हम एक सप्ताह तक अपने आंदोलन को वापस लेते हैं. जिसके बाद अब डॉक्टर तत्काल अपनी सेवाएं देना शुरु कर देंगे. उन्होंने सरकार को 16 दिसंबर तक का समय दिया है. उन्होंने कहा कि अगर 16 दिसंबर तक नीट-पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो हम फिर 17 दिसंबर से हड़ताल पर लौटेंगे.
एक सप्ताह के लिए ही रुका है आंदोलन
वहीं इस मामले में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा फास्ट-ट्रकिंग कोर्ट में जल्द सुनवाई के लिए याचिका दायर की गई. फोरडा को इस मामले में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस मामले पर प्रधानमंत्री कार्यालय भी नजर बनाए हुए है. इसकी प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी कर ली जाएगी. सीडीएस बिपिन रावत के निधन के बाद सुरक्षा संबंधित हालातों को ध्यान में रखते हुए फोरडा ने राज्य इकाइयों और स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ बैठक के बाद अपने आंदोलन को एक सप्ताह के लिए रोक दिया है.
27 नवंबर से हड़ताल पर थे डॉक्टर
बता दें कि नीट-पीजी काउंसिलिंग प्रक्रिया धीमी होने के कारण शहर के तीन बड़े हॉस्पिटल राममनोहर लोहिया, सफदरगंज और लेडी हार्डिंग के डॉक्टर 27 नवंबर से ही हड़ताल पर थे. संक्रमण काल के बाद से ही नीट-पीजी प्रक्रिया में काफी देरी को लेकर डॉक्टर नाराज हैं.
ये भी पढ़ें-
Delhi NCR Weather Update : दिल्ली में बढ़ेगी ठंड, प्रदूषण से मिलेगी राहत लेकिन अब भी खराब स्तर पर