Dollar Exchange Case : डॉलर एक्सचेंज करवाने वाले हो जाए सावधान, आप भी हो सकते हैं इस धोखे का शिकार, जानें- पूरा मामला
Delhi crime: राजधानी दिल्ली से लगातार शातिर ठगों के मामले सामने आ रहे है. सस्ती कीमत पर डॉलर को एक्सचेंज करवाने का लालच देकर ठगी करने के इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके है.
Delhi News: नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के शास्त्री पार्क थाने की पुलिस ने दिल्ली में सक्रिय 3 ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है, जो, सस्ती कीमत पर डॉलर (Dollar) को एक्सचेंज (Exchange) करावने का लालच देकर लोगों से लाखों की ठगी (Cheating) को अंजाम दे चुके हैं. इस मामले में गिरफ्तार ठगों की पहचान, मिराज आलम, गुड्डू और रफीक के रूप में हुई है. ये दिल्ली के बवाना और यूपी (UP) के गाजियाबाद (Ghaziabad) स्थित लोनी इलाके के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल (Mobile) फोन और ठगी के रकम से 1 लाख 40 हजार कैश बरामद किए गए हैं.
3 लाख में 5 हजार डॉलर एक्सचेंज करावने का दिया लालच
डीसीपी अंकित सिंह के अनुसार, 21 दिसम्बर को शास्त्री पार्क थाने की पुलिस (Police) को दी गई शिकायत में पंजाब के कपूरथला (Kapurthala) की रहने वाली महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि इस महीने की शुरुआत से उन्हें एक अज्ञात नम्बर से कॉल आ रही थी, जिसमें कॉलर ने अपना परिचय दिल्ली का रहने वाला अजय उर्फ राहुल के रूप में दिया था. उसने लगातार अपने 5 हजार डॉलर को 3 लाख रुपये में एक्सचेंज करने का लालच उन्हें दिया. उसकी बातों पर भरोसा कर वो दिल्ली पहुंची, जहां उसे अजय उर्फ राहुल ने शास्त्री पार्क ब्रिज के नीचे बुलाया. वहां पहुंचने पर उनकी मुलाकात अजय और उसके साथी से हुई. उन्होंने 20 डॉलर की गड्डी उन्हें दिखाई. जिसके बाद वो एटीएम (ATM) से 3 लाख निकाल कर वापस उनके पास पहुंची और उन्हें दे दिया. जिसके बाद वो उन्हें कथित डॉलर की गड्डी पकड़ा कर भाग खड़े हुए. जिस पर उन्हें शक हुआ, और जब उन्होंने गड्डी की जांच की तो पाया कि वाशिंग शॉप (Washing Soap) के ऊपर-नीचे पेपर कटिंग लिपटे हुए थे.
सीसीटीवी फूटेजों की जांच और टेक्निकल सर्विलांस से आरोपियों का पता चला
शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर एसएचओ शास्त्री पार्क की देखरेख में एसआई परवेश वत्स, हेड कॉन्स्टेबल रहीश कुमार, कॉन्स्टेबल चेतन और रंजीत की टीम का गठन कर मामले के छानबीन में लगाया गया. पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फूटेजों की जांच की और टेक्निकल सर्विलांस (Technical Surveillance) के साथ सूत्रों को भी सक्रिय किया. आखिरकार पुलिस टीम सीसीटीवी (CCTV) फुटेज में दिख रहे दो संदिग्धो का पता लगाने में कामयाब हुई और छापेमारी कर मिराज आलम और गुड्डू को गाजियाबाद के लोनी से दबोच लिया. उनके पास से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया गया.
ठगी के 1 लाख 40 हजार कैश बरामद
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की उन्होंने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिल कर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने रफीक को भी हिरासत में ले लिया. पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में मिराज की निशानदेही और ठगी के रकम से 1 लाख 25 हजार जबकि गुड्डू की निशानदेही पर 15 हजार रुपये कैश (Cash) बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार (arrest) कर आगे की जांच में जुट गई है, और उनके चौथे साथी की गिरफ़्तारी के साथ बाकी की रकम की बरामदगी के लिए भी लग गई है.
यह भी पढ़ें: AAP Government News: केजरीवाल सरकार की इस योजना से मिल सकते हैं 51,000 रुपये, जानें क्या है सरकार का खास प्लान