Delhi News: राजधानी दिल्ली के लोग दोहरी मार झेलने को मजबूर हैं. एक तरफ प्रदूषण का स्तर (Air Quality Index) लगातार बढ़ रहा है, तो दूसरी तरफ सब्जियों के दाम (Vegetables Price Hiked) आसमान छू रहे हैं. दिवाली से पहले प्रदषण और महंगाई की मार ने जिंदगी को दुश्वार बना दिया है. खासकर टमाटर और प्याज की कीमतें काफी बढ़ गई है.


आसानी के साथ मिलने वाला आलू भी अब लोगों की जेब पर भारी पड़ रहा है. सब्जियों की आसमान छूती कीमत से घर का बजट बिगड़ गया है. ओखला मंडी में दुकानदारों और ग्राहकों से बातचीत के बाद मिला-जुला जवाब मिला. कुछ का कहना था कि सब्जियों के दाम पिछले 4-5 महीनों से स्थिर हैं. जबकि कुछ दुकानदारों ने कीमत में इजाफे की बात को स्वीकार किया.


दाम बढ़ने का क्या है कारण?


उम्मीद की जा रही है कि नई आवक के आने पर दाम में स्थिरता आयेगी. दुकानदारों का कहना है कि सब्जियों की बढ़ती कीमत के पीछे स्टॉक की कमी, ट्रांसपोर्टेशन का महंगा होना, बाढ़ और खेती की समस्याएं हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि दिवाली के बाद सब्जियों की कीमत सामान्य हो सकती है. एबीपी न्यूज की टीम ने ओखला मंडी,  मंडी हाउस, मयूर विहार और सेंट्रल दिल्ली में सब्जियों की कीमत का जायजा लिया. पड़ताल करने पर पता चला कि थोक और खुले बाजार में 30 से 40 रुपये प्रति किलो का अंतर है. 


थोक बाजार का जानें रेट


आलू: 120 रुपये में 5 किलो 
टमाटर: 80-100 रुपये किलो 
साग: 60 रुपये किलो 
पालक: 70 रुपये किलो 
प्याज: 280 रुपये में 5 किलो 
मटर: 160 रुपये किलो 
शिमला मिर्च: 120 रुपये किलो 


सेंट्रल दिल्ली में सब्जियों का भाव
करेला: 60 रुपये किलो 
आलू: 40 रुपये किलो 
भिंडी: 80 रुपये किलो 
टमाटर: 100 रुपये किलो 
गोभी: 100 रुपये किलो 
शिमला मिर्च: 160 रुपये किलो 
प्याज: 60 रुपये किलो 
बीन: 120 रुपये किलो 
मटर: 200 रुपये किलो 
पालक: 60 रुपये किलो 


मयूर विहार में सब्जयों का दाम
टमाटर: 120 रुपये किलो 
करेला: 70 रुपये किलो
प्याज: 80 रुपये किलो 
आलू: 40 रुपये किलो 
मटर: 200 रुपये किलो 
शिमला मिर्च: 160 रुपये किलो


ये भी पढ़ें-


दिवाली से पहले ही दिल्ली में प्रदूषण की पड़ रही मार! 6 प्रतिशत परिवारों में कोई ना कोई बीमार, सर्वे ने किया हैरान