Delhi Double Murder Case: बीती दीपावली की रात दिल्ली फर्श बाजार इलाके में डबल मर्डर केस में आरोरी सोनू मटका की अस्पताल में मरने की खबर है. वो शनिवार (14 दिसंबर) को मेरठ बागपत रोड पर दिल्ली पुलिस के साथ मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसके बाद उसे अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया था.
मेरठ बागपत रोड पर दिल्ली पुलिस के साथ मुठभेड़ में सोनू मटका गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे अस्पताल में इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक शनिवार को स्पेशल टास्क फोर्स और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के साथ संयुक्त ऑपरेशन सोनू मटका को गिरफ्तार करने के लिए चलाया था. इस दौरान पुलिस ने उसे बागपत-मेरठ रोड पर टीपी नगर थाना इलाके में घेर लिया.
दिल्ली पुलिस से खुद को घिरा देख सोनू मटका ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस और सोनू मटका के बीच करीब 12 राउंड फायरिंग हुई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान वह घायल हो गया. मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
हत्या और लूट के कई मामलों में आरोपी
सोनू मटका दिल्ली फर्श बाजार इलाके में दोहरे हत्याकांड का वांछित था और 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश था. वह हाशिम बाबा गैंग का कुख्यात शूटर था. उसके खिलाफ यूपी और दिल्ली में लूट और हत्या के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.
बता दें कि सोनू मटका दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में दीपावली की रात चाचा-भतीजे की हत्या मामले में वाटेंड था. वह गैंगस्टर राशिद केवल बाला के साथ जुड़ा था. गैंगस्टर राशिद इस वक्त विदेश में है. राशिद से पहले सोनू मटका पहले हाशिम बाबा से जुड़ा था.
दिल्ली के DPS सहित कई स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस