Delhi News: मध्य दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक होटल के मालिक और उसके आठ साल के बेटे की उन्हीं के घर में चाकू मारकर हत्या कर दी गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त पिता-पुत्र घर में सो रहे थे. पुलिस ने बताया कि डबल मर्डर का खुलासा उस समय हुआ जब होटल मालिक की पत्नी और उनकी बेटी द्वारा कई बार फोन करने के बावजूद कोई रिस्पांस नहीं मिला. फोन कॉल का रिस्पांस नहीं मिलने पर पत्नी और उनकी बेटी उन्हें देखने के लिए होटल पहुंची तो उनके होश उड़ गए. मां-बेटी को होटल की पहली मंजिल पर पिता-पुत्र के शव मिले.
पहली मंजिल पर मिला मालिक का शव
दिल्ली पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान 30 वर्षीय अनुज सिंह और उनके बेटे रौनक के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पिता-पुत्र के शव इमारत की पहली मंजिल पर पाए गए, जिसमें अनुज का परिवार रहता था. उसका गला रेता गया था और शरीर पर चाकू से कई बार वार किए गए थे. उसका शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था.''
खून से लथपथ हालत में मिला रौनक
दिल्ली पुलिस के अधिकारी के मुताबिक होटल मालिक के बेटे रौनक खून से लथपथ हालत में फर्श पर पड़ा हुआ था. अधिकारी ने बताया कि घर में लूटपाट की गई थी और कुछ कीमती सामान गायब होने का संदेह है. मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एसके सेन ने बताया कि नबी करीम थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. डीसीपी सेन के मुताबिक बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी सोनू को मुख्य संदिग्ध के रूप में चिह्नित किया गया है, जो होटलकर्मी के रूप में कार्य करता था और इमारत की दूसरी मंजिल पर ठहरा था. उन्होंने बताया कि सोनू सुबह से गायब है और वह इमारत में लगे सीसीटीवी की डीवीआर और मोबाइल फोन भी ले गया है.
गृह प्रवेश पूजा के बाद होटल लौट आये थे बाप बेटा
दिल्ली पुलिस के अनुसार अनुज हाल ही में द्वारका में एक मकान खरीदा था और वह वहां अकसर जाया करता था. पुलिस के अनुसार शुक्रवार को भी अनुज अपनी मां, पत्नी और दो बच्चों के साथ नए मकान में पूजा के लिए गया था और उसकी मां व पत्नी वहीं रुक गए जबकि वह और उसका बेटा लौट आए.