Delhi Double Murder: इंस्टाग्राम फॉलोवर्स की वजह से हुई दिल्ली में 2 नाबालिगों की हत्या? पुलिस ने लड़की समेत 3 को किया अरेस्ट
Delhi Double Murder Case Update: मुकंदपुर इलाके के सनसनीखेज डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने एक लडक़ी और उसके 2 नाबालिग दोस्तों को गिरफ्तार किया है. जानिए क्या है अपडेट.
Delhi Mukundpur Double Murder Case Update: दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में बुधवार रात साहिल और निखिल नाम के 2 युवकों की चाकुओं से गोदकर हत्या के मामले में पुलिस ने साहिल की एक महिला मित्र और उसके दो नाबालिग साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक लडक़ी ने ही साहिल को फ़ोन करके रात करीब 11.30 बजे बुलाया था. साहिल जब अपने दोस्त निखिल के साथ मुकुंदपुर इलाके की एक गली में पहुंचा, वहां युवती ने अपने तीन नाबालिग दोस्तों को बुला लिया. जहां आरोपियों ने दोनों पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया.
दोनों घायलों की हुई मौत -
दोनों घायलों को पुलिस ने अस्पताल भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान साहिल और निखिल की मौत हो गयी. पुलिस के मुताबिक साहिल सिक्युरिटी गार्ड और निखिल आजादपुर मंडी में काम करता था.
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान ये बात सामने आई है कि साहिल और आरोपी लड़की और उसके दोस्तों के बीच रिश्ते काफी समय से खराब चल रहे थे. इनके बीच कोई पुराना झगड़ा भी चला आ रहा था.
जांच में ये बात भी सामने आई है कि इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स की संख्या को लेकर भी साहिल और आरोपी लडक़ी एक दूसरे से ईष्या करते थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर हत्या की असली वजह का पता लगाने में जुटी है.
क्या है मामला –
उत्तरी बाहरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाना इलाके के मुकंदपुर पार्ट 2 में बदमाशों ने दोहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया. इलाके में ही रहने वाली एक युवती ने साहिल नाम के लड़के को मिलने के लिए बुलाया और पहले से ही मौजूद कुछ युवकों ने साहिल और उसके दोस्त पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिए. इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. भलस्वा डेरी थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन और पूछताछ में जुटी है. पीड़ित परिजनों ने आरोपी के खिलाफ फांसी की सजा की मांग की है.
खंगाले जा रहे हैं सीसीटीवी -
मृतक साहिल की बुजुर्ग नानी ने कहा कि अगर आरोपियों को फांसी नहीं मिली तो वह खुद मौत को गले लगा लेंगी. पूरे मामले की छानबीन के लिए पुलिस इलाके में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है और इस वारदात में कौन-कौन शामिल है इसका भी पता लगा रही है.
ये भी पढ़ें:
Delhi News : मंगेतर के यौन उत्पीड़न के आरोपी को नहीं मिली जमानत, दिल्ली हाई कोर्ट ने इस आधार पर किया इनकार
Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट, हो रही रिमझिम बारिश, जानें- कब तक शुरू होगा सर्दी का असर?