Mehrauli News: महरौली में एक साथ दर्जनों सूअरों की मौत से हड़कंप, लोगों के बीच संक्रमण फैलने की अफवाह
Delhi News: महरौली के स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर भय है कि कहीं सूअरों की ये मौतें किसी बड़े संक्रमण के फैलने की शुरुआत तो नहीं है?
![Mehrauli News: महरौली में एक साथ दर्जनों सूअरों की मौत से हड़कंप, लोगों के बीच संक्रमण फैलने की अफवाह Delhi dozens pigs dead Mehrauli stirred rumors of spread of infection among people Mehrauli News: महरौली में एक साथ दर्जनों सूअरों की मौत से हड़कंप, लोगों के बीच संक्रमण फैलने की अफवाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/20/25f1d527afa1075aae732dbb2a6cce211658324545_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली (Delhi) के महरौली (Mehrauli) में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक साथ दर्जनों सूअरों (Pig) की मौत हो गई. यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और इससे लोगों में डर बैठ गया. दरअसल महरौली में मंगलवार को लगभग दो दर्जन सुअरों की अचानक मौत हो गई. हालांकि, सुअरों के मरने की वजह का पता नहीं चल सका है. लेकिन स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर भय है कि कहीं सुअरों की ये मौतें किसी बड़े संक्रमण के फैलने की शुरुआत तो नहीं है?
बीमारी-संक्रमण फैलने की सूचना नहीं- डॉक्टर
पशुधन विभाग के निदेशक डा. राकेश सिंह ने इस बारे में बताया कि मंगलवार शाम को मामले की सूचना मिली है. इसके बाद जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों को मौके की छानबीन और सुअरों के सैंपल इकट्ठा करने के लिए भेजा गया. डा. राकेश सिंह ने बताया कि फिलहाल किसी बीमारी या संक्रमण के फैलने की सूचना नहीं है. जांच के बाद ही इनके मरने के कारण का पता चल सकेगा.
Delhi News: पालतू जानवर घर छोड़कर जाने की टेंशन खत्म, कुत्ते-बिल्लियों के लिए पार्क डेवलप कर रहा MCD
मौत के कारण का पता नहीं चल सका
डा. राकेश सिंह ने कहा कि हालांकि, सूत्रों की मानें तो इलाके में अब तक सौ से ज्यादा सुअरों की मौतें हो चुकी हैं, लेकिन इनकी मौत का कारण का पता नहीं चल सका है. बता दें कि महरौली इलाके में स्थित जंगलों में लोगों ने सुअरों को पाला हुआ है. मंगलवार शाम अचानक एक साथ लगभग दो दर्जन सुअरों की मौत हो जाने पर लोगों ने निगम अधिकारियों को इसकी सूचना दी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)