Delhi News: जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. इस वजह से कई रास्तों पर जाम लग जाता है. रविवार को एक ऑटो चालक जाम से बचने के लिए फुटओवर ब्रिज पर ऑटो चढ़ा दिया. पुलिस ने इस मामले में दो को गिरफ्तार किया है. रविवार को वायरल वीडियो में ऑटो चालक फुटओवर ब्रिज पर ऑटो चढ़ाता दिख रहा है. वीडियो दिल्ली के हमदर्द नगर लाल बत्ती के पास संगम विहार ट्रैफिक सर्किल का बताया जा रहा है.


इसमें दिख रहा है कि ऑटो को एक शख्स धक्का भी दे रहा है. मिली जानकारी के अनुसार एमबी रोड पर काफी देर तक जाम लगने के बाद भी जब ऑटो नहीं निकल पाया तो उसने निकलने के लिए ऑटो को फुटओवर ब्रिज पर ही चढ़ा दिया. इसी बीच लोग फुटओवर ब्रिज से आवाजाही करते नजर आ रहे हैं. इस मामले में दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि, ऑटो चालक व धक्का लगाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर ऑटो को जब्त कर लिया गया है. ऑटोचालक की पहचान मुन्ना और धक्का लगाने वाले शख्स की पहचान अमित के रूप में हुई है.


पुलिस कर रही पूछताछ
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, फुट ओवर ब्रिज पर ऑटो ड्राइवर ने दूसरी तरफ जाने की कोशिश में अपना ऑटो चढ़ा दिया था और ब्रिज पर मौजूद लोग उसे आश्‍चर्य से देख रहे थे. इधर, दिल्‍ली पुलिस ने बताया कि इस 15 सेकंड के वीडिया में साफ है ऑटो में दो लोग थे, ड्राइवर की मदद करने वाला अमित भी ऑटो में धक्‍का लगाने के बाद उसमें बैठ जाता है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही दिल्‍ली पुलिस हरकत में आई और उसने ड्राइवर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ही दिल्ली के संगम विहार के बताए जा रहे हैं और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.



यह भी पढ़ें:  Delhi Politics: शिवलिंग विवाद पर मीनाक्षी लेखी बोलीं- 'LG पर आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा, सच तो सामने आ गया न'