Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ई-व्हीकल (e-Vehicle) चलाने वालों के लिए खबर है. दरअसल ई-वाहन चार्ज करने के लिए अब चालकों से आने वाले दिनों में 2 रुपये प्रति यूनिट शुल्क लिया जाएगा. इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए उर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार ने 100 जगहों पर 500 ई-वाहन चार्जिंग प्वाइंट (e-Vehicle Charging Point)  लगाने का काम एक कंपनी को सौंप दिया है. ये सभी पब्लिक चार्जिंग स्टेशन होंगें. वहीं उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में दिल्ली में चार्जिंग शुल्क काफी सस्ता है.


जून तक दिल्ली में 100 जगहों पर 500 ई-चार्जिंग पॉइंट हो जाएंगे स्थापित


बता दें कि सोमवार को दिल्ली सचिवालय में एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि, कुछ दिनों पहले दिल्ली के 100 जगहों पर ई-वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने हेतु निविदा जारी की गई थी. इसे निविदा के लिए कुल 12 कंपनियां आई थी. इनमें 6 कंपनियों की दर सबसे कम थी. जैन ने आगे कहा कि कंपनियों को दिल्ली की चिन्हित की गई 100 जगहों पर चार्जिंग पॉइंट इंस्टॉल करने का काम दे दिया गया है. ये काम अगले तीन महीनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. वहीं जैन ने कहा कि कंपनियों को जमीन और बिजली सरकार द्वारा पीपीपी मॉडल के तहत मुहैया कराई जाएगी.


Delhi News: दिल्ली में आया दो करोड़ का पानी बिल, अब सोसाइटी और जल बोर्ड में हुआ ये विवाद


दिल्ली में ई-वाहन रजिस्ट्रेशन की संख्या देश के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा


इस दौरान दिल्ली डायलॉग कमीशन (DDC)के वाइस प्रेसिडेंट जैस्मिन शाह ने कहा कि राजधानी में ई-वाहन रजिस्ट्रेशन की संख्या काफी ज्यादा है. पूरे देश की तुलना में यहां 10 फीसदी ज्यादा ई-वाहन रजिस्ट्रेशन होते है. इसीलिए ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल करने के लिए इतने बड़े टेंडर पहली बार जारी किए गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि दिल्ली में 500 ई चार्जिंग स्टेशन और स्थापित किए जाने बाद इनकी संख्या दोगुनी हो जाएगा. गौरतलब है कि फिलहाल दिल्ली में सरकारी दफ्तरों सहित कुल 397 ई-वाहन चार्जिंग पॉइंट हैं. वहीं आने वाले तीन महीनों में इनकी संख्या 900 होगी.


ये भी पढ़ें-


 


Delhi News: बीजेपी नेता का फोन छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने 12 घंटे में किया मोबाइल बरामद