Delhi Drug Smuggling News: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर कस्टम की टीम ने कोकीन (cocaine) की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करने में कमायाबी पाई है. इस मामले में कस्टम की टीम ने एक विदेशी ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 11 करोड़ से ज्यादा के 752 ग्राम कोकीन बरामद किए गए हैं.



82 कैप्सूल से 752 ग्राम कोकीन बरामद

कस्टम प्रवक्ता के अनुसार कस्टम इंटेलिजेंस की टीम ने नार्कोटिक्स पदार्थ निगल कर लाने के शक में दुबई के रास्ते साओ पाउलो से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे एक ब्राजीलियन हवाई यात्री को पकड़ा था. हिरासत में लेकर उसे मेडिकल सुपरविजन में रखा गया. जहां उससे मेडिकल प्रोसेस के जरिए सफेद पाउडर वाले 82 कैप्सूल निकाले गए. इन कैप्सूल से कुल 752 ग्राम सफेद पाउडर बरामद हुआ. इसकी जब जांच की गई तो इसके कोकीन होने की पुष्टि हुई.

कोकीन जब्त कर हवाई यात्री को किया गिरफ्तार


इंटरनेशनल मार्केट में बरामद कोकीन की कीमत लगभग 11 करोड़ 28 लाख बताई जा रही है. इसे जब्त करने के साथ ही आरोपी हवाई यात्री को एनडीपीएस एक्ट और तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में कस्टम की टीम आगे की जांच कर रही है.


इससे पहले 18 करोड़ की कोकीन किया गया था जब्त


आपको बता दें कि बीते 8 फरवरी को नाइजीरिया से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची एक महिला के बैग से 1.2 किलोग्राम कोकीन जब्त किया गया था, जिसका बाजार भाव करीब 18 करोड़ रुपया बताया गया था. गिरफ्तारी के बाद महिला कस्टडी से फरार हो गई थी, जिसे काफी मशक्कत के बाद आखिरकार खोज निकाला गया था. गौरतलब है कि दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर चौकस निगाह रखने की वजह से आए दिन कस्टम की टीम को तस्करों को पकड़ने में कामयाबी मिलती रहती है. 


यह भी पढ़ेंः Delhi Politics: राघव चड्ढा का दावा, 'मनीष सिसोदिया पर दर्ज FIR 'फैक्ट्स' पर नहीं 'फिक्शन' पर आधारित'