Delhi News: दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने गुजरात में जब्त की गई 5000 करोड़ की ड्रग्स से जुड़े मामले में 5 आरोपियों को 19 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने विजय भेसनिया, मयूर देसाले, अश्वनी रमानी, ब्रिजेश कोठिया और अमित नाम के 5 आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था. 


सभी पांचों आरोपियों को गुजरात के अंकलेश्वर में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और गुजरात पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारकर 518 किलोग्राम कोकीन बरामद करने के दौरान गिरफ्तार किया था.


ये मामला दिल्ली में बरामद हुई 7600 करोड़ रुपये की ड्रग्स से ही जुड़ा है. 1 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने महिपालपुर में छापेमारी कर 5600 करोड़ की ड्रग्स(कोकीन) बरामद की थी और 4 आरोपियों गिरफ्तार किया था. इन सबसे पूछताछ के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को और गिरफ्तार किया था. जांच को आगे बढ़ाते हुए आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने दिल्ली के रमेश नगर इलाके से 2000 करोड़ की ड्रग्स बरामद की थी. इस मामले में अब तक स्पेशल सेल की टीम 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और करीब 12 हज़ार 600 करोड़ की ड्रग्स बरामद कर चुकी है मामले की जांच जारी है.


अब तक कुल 12 गिरफ्तारियां
बताया जा रहा है कि कोकीन के ये खेप भी गाजियाबाद व हापुड़ आने वाली थीं. ये भी बताया जा रहा है कि आवकार कंपनी में कोकीन कंटेनर से आती थी. आवकार ड्रग प्राइवेट लिमिटेड दवा बनाने वाली कंपनी है. हालांकि इसका लाइसेंस भी नहीं है. इसमें ऑर्डर पर फुटकर में दवाइयां बनाई जाती थीं. दिल्ली पुलिस ये पता कर रही है कि कंपनी में पीछे कोकीन कहां से आई थी. गुजरात व दिल्ली से बरामद खेप का लिंक एक ही है. 


दक्षिण अमेरिकी देशों से आने की पूरी संभावना
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ये मादक पदार्थ दक्षिण अमेरिका के किसी देश से भारत आए हैं. समुद्री रास्ते से ये गोवा पहुंचे हैं. इसके बाद इन्हें गुजरात में रखा गया है. गुजरात से कोकीन को गाजियाबाद व हापुड़ पहुंचाया गया है. यहां से ये दिल्ली पहुंची है.


ये भी पढ़ें: शराब के लिए मार डाला, दोस्त ने दोस्त के सिर पर ईंट से किया वार और जेब से 400 रुपये लेकर फरार