Delhi Drugs News: दिल्ली में जश्न के लिए भेजी जा रही थी करोड़ों की ड्रग्स, दो नाइजीरियन समेत तीन गिरफ्तार
Drugs Delivery In Delhi : डेनियल ने बताया कि उसे ड्रग्स की खेप महरौली में माइकल ने दी थी. पुलिस ने बेनेथ उर्फ माइकल के घर पर छापेमारी कर उसे भी दबोच लिया, उसके पास से भी ड्रग्स बरामद की गई.
Crime Branch: दिल्ली में नशे का कारोबार काफी फलफूल रहा है. इस कारोबार में ज्यादातर अफ्रीकी नागरिक (African Citizens) लिप्त रहते हैं, जो भारत (India) आते तो किसी और काम के बहाने से हैं, लेकिन यहां आने के बाद ड्रग्स (Drugs) की सप्लाई करने लगते हैं. इनकी धर-पकड़ और नशे पर रोकथाम के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) भी लगातार प्रयासरत रहती है. इसी क्रम में दिल्ली की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) पुलिस टीम ने एक ड्रग रैकेट का खुलासा कर उसमें शामिल दो नाइजीरियन (Nigerians) समेत तीन ड्रग्स सप्लायरों को गिरफ्तार लिया है. उनके पास से पार्टी में इस्तेमाल होने वाली करोड़ों रुपए की ड्रग्स बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, डेनियल, बेनेथ व छतरपुर एन्क्लेव के रहने वाले बलजीत के रूप में की गई है.
ड्रग्स डिलीवरी के इनपुट पर कार्रवाई
स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच रविन्द्र यादव के अनुसार, क्राइम ब्रांच को ड्रग्स की सप्लाई की इनपुट मिली थी. इस पर पुलिस ने एक ड्रग्स सप्लायर बलजीत के घर के पास ट्रैप लगाया. वहां एक नाइजीरियन नागरिक डेनियल स्कूटी से ड्रग्स की खेप की डिलीवरी देने बलजीत के पास पहुंचा. जैसे ही उसने बलजीत को ड्रग्स के पैकेट की डिलीवरी की, पुलिस ने दोनों को दबोच लिया. उनके कब्जे से 51 ग्राम कोकीन, 35 ग्राम एमडीएमए और 60 गोलियां एक्सटेसी की बरामद की गई. इसे जब्त कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
माइकल के इशारे पर ड्रग्स की सपलाई
पूछताछ में डेनियल ने बताया कि उसे ड्रग्स की खेप महरौली में रहने वाले माइकल ने दी थी. उसकी निशानदेही पर पुलिस की टीम ने बेनेथ उर्फ माइकल के घर पर छापेमारी कर उसे भी दबोच लिया. वहां से 157 ग्राम हेरोइन, 57 ग्राम एमडीएमए और 28 गोलियां एक्सटेसी की बरामद की गईं. डेनियल ने बताया प्रति एक ग्राम ड्रग डिलीवरी करने के एवज में उसे पांच सौ रुपए देता था. ड्रग सप्लाई करने से उसे काफी फायदा होता था. वहीं बलजीत ने बताया कि वह करीब दो साल पहले माइकल और फिर डेनियल के संपर्क में आया. इनसे खरीदी गई ड्रग्स वह ग्राहकों को बेचता था.
अवैध रूप से रह रहे थे दोनों नाइजीरियन
जांच में पता चला कि वर्ष 2011 से माइकल भारत में अवैध तरीके से रह रहा था. वह दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में रह रहा था. माइकल के संपर्क में आने के बाद वह ड्रग्स की सप्लाई करने लगा. वहीं बेनेथ उर्फ माइकल भी वीजा एक्सपायर होने के बाद भी भारत में लंबे समय से अवैध रूप से रह रहा था. वह घर से बाहर बहुत कम ही निकलता था. ड्रग्स की डिलीवरी के लिए उन नाइजीरियन को अपने नेटवर्क में शामिल करता था, जिन्हें रुपयों की बहुत जरुरत होती थी. नाइजीरिया में रह रहे मैक्स से उसे ड्रग्स की खेप मिलती थी. जांच में बलजीत पर रेप के दो केस में शामिल होने का भी पता चला है.
यह भी पढ़ें : MCD Budget: दिल्ली में व्यापारियों को सीलिंग से मिलेगी राहत, जानें- MCD बजट में क्या कुछ है?