Delhi News: दिल्ली में पकड़ी गई हजारों करोड़ों रुपये के ड्रग्स के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. वहीं अब इसके ड्रग्स सिंडिकेट में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. इस 7000 करोड़ के ड्रग्स की तस्करी पूरी तरह से फिल्मी स्टाइल में की जाती थी. 


ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप की डिलिवरी वर्ड के जरिए होती थी. पुरानी फिल्मों की तरह आधे फटे नोट और उनके नंबर से कंसाइनमेंट की डिलीवरी की जाती थी. इसी के तहत दो बार में दिल्ली में कोकीन का कंसाइनमेंट पहुंचा था.


पेड ऐप का करते थे इस्तेमाल
कार्टेल के मेंबर कंसाइनमेंट आने पर एक्टिव हो जाते थे. कार्टेल के हर सदस्य का काम और हिस्सा विदेश में बैठा आका तय करता था. कोकीन को दुबारा पैक किया गया था. कार्टेल के लोग आपस मे बात करने के लिए पेड ऐप का इस्तेमाल करते थे . 


जानबूझकर महिपालपुर के गोदाम में ली डिलीवरी
गिरफ्तार आरोपी तुषार ने दो बार में दिल्ली एनसीआर से डिलीवरी ली थी. उसने जानबूझकर अपने महिपालपुर के गोदाम पर कोकीन छिपाई थी. खास बात कार्टेल के ज्यादातर सदस्य आपस में एक दूसरे से अनजान थे.


एक हफ्ते में करोड़ों की खेप पकड़ी
बता दें कि गुरुवार (10 अक्टूबर) को दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली से 2000 करोड़ रुपये मूल्य की 200 किलोग्राम कोकीन जब्त की. वहीं इससे पहले दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर से 5000 करोड़ रुपये मूल्य के 562 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किए गए थे.


दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया कि तस्करों ने नशीले पदार्थों को नाश्ते के प्लास्टिक पैकेट में छिपाकर रखा गया था और इन पैकेट पर ‘टेस्टी ट्रीट’ और ‘चटपटा मिक्सचर’ लिखा हुआ था. उन्होंने बताया कि पश्चिमी दिल्ली के रमेश नगर इलाके में एक छोटी सी दुकान से, डिब्बों में रखे ऐसे करीब 20-25 पैकेट बरामद किए गए.


ये भी पढ़ें


Exclusive: JPNIC मामले पर अखिलेश यादव के समर्थन में संजय सिंह, बोले- 'एक पूर्व CM को ऐसा करने से...'