Delhi: द्वारका मोड़ पर दिखा नशे और रफ्तार का कहर, नशे में धुत्त एएसआई ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, आधे दर्जन लोग घायल
Delhi News: चौंकाने वाली बात यह है कि नशे धुत्त ड्राइवर दिल्ली पुलिस का सहायक सब इंस्पेक्टर निकला. वह आउटर डिस्ट्रिक्ट में पोस्टेड है.
![Delhi: द्वारका मोड़ पर दिखा नशे और रफ्तार का कहर, नशे में धुत्त एएसआई ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, आधे दर्जन लोग घायल Delhi drunken ASI rammed several vehicles at Dwarka Mor six people injured ann Delhi: द्वारका मोड़ पर दिखा नशे और रफ्तार का कहर, नशे में धुत्त एएसआई ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, आधे दर्जन लोग घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/04/1b681b5016a3b4629fbb7a1cb6f3ba221672825460040369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Crime News: दिल्ली में जारी कड़ाके की सर्दी के बीच आधी रात द्वारका मोड़ इलाके में बड़ा सड़क हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार गाड़ी ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी और कई ऑटो को भी चपेट में ले लिया. इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं. दरअसल, पुलिस को बीती रात 12 बजकर 30 मिनट द्वारका से एक्सीडेंट की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हैं, जिसमें आधा दर्जन गाड़ियां डैमेज हो गई है.
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा बिंदापुर थाना इलाके के द्वारका मोड़ के पास हुआ है. एक स्विफ्ट गाड़ी ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं. तीनों घायल खतरे से बाहर हैं. द्वारका पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.
प्रत्यक्षदर्शी ने कहा - नशे में था ड्राइवर
प्रत्यक्षदर्शी दिनेश ने बताया कि घटना रात 12 के बाद की है. जब एक तेज रफ्तार कार उत्तम नगर की ओर से आने के दौरान पहले नवादा मेट्रो स्टेशन के नीचे खड़ी एक ऑटो को टक्कर मारी, फिर द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन से पहले दूसरी और फिर द्वारका मोड़ पर करीब आधे दर्जन गाड़ियों और चौराहे के साथ खड़े लोगो को टक्कर मारा. गाड़ी की स्पीड करीब 110 किलोमीटर की होगी और कार चालक नशे में था.
नशे में धुत्त ड्राइवर निकला सहायक सब इंस्पेक्टर
बता दें कि जिस गाड़ी से द्वारका मोड़ पर इतना बड़ा हादसा हुआ, वो दिल्ली पुलिस में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर है. वह बाहरी जिला में पोस्टेड है. एक्सीडेंट में एएसआई भी घायल हुआ है.00
ASI के खिलाफ मामला दर्ज
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गाड़ी चला रहे सहायक सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही उसका ब्लड सैंपल भी लिया गया है, जिससे पता चल सके कि क्या उसने शराब पी रखी थी या नहीं.
यह भी पढ़ें: Delhi Kanjhawala Accident LIVE: कंझावला कांड में नया मोड़, परिजनों का दावा- अंजलि की हुई हत्या
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)