Dry Day In Delhi: दिल्ली में अब 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर पूरी तरह ड्राई डे रहेगा. इसका मतलब है कि इस दिन किसी भी तरह से दिल्ली में शराब की बिक्री नहीं होगी. दरअसल पहले 26 जनवरी को ड्राई डे घोषित होता था, लेकिन बार और रेस्तरां में शराब परोसने की इजाजत थी. ये पहली बार होगा, जब 26 जनवरी को बार और रेस्तरां में भी शराब बिक्री को प्रतिबंधित किया गया है. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने सोमवार को इसका आदेश जारी कर दिया है. इसके साथ ही महाशिवरात्री, रामनवमी और होली पर भी दुकानों पर शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी.


केजरीवाल सरकार ने स्वामी दयानंद जयंती और गुरु रविदास जयंती पर भी ड्राई डे घोषित किया है. इस दिन भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने एक जनवरी 2023 से लेकर 31 मार्च 2023 तक ड्राई- डे की सूची जारी कर दी है. इसमें केजरीवाल सरकार ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 5 फरवरी को गुरु रविदास जयंती, 15 फरवरी को स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती, 18 फरवरी को महाशिवरात्री, 8 मार्च को होली और 30 मार्च को राम नवमी पर ड्राई-डे घोषित किया है.


3 महीने पर ड्राई-डे की नई सूची जारी करती है दिल्ली सरकार


इस दौरान शराब के ठेके बंद रहेंगे. आपको बता दें दिल्ली सरकार हर 3 महीने पर ड्राई-डे की नई सूची जारी करती है. वर्तमान में करीब 21 ड्राई डे पूरे साल में पड़ते हैं. आपको बता दें कि देश में राष्ट्रीय पर्व और अलग-अलग त्योहारों के अवसर पर ड्राई-डे घोषित होता है. सभी प्रदेशों में वहां की आबकारी नीति के मुताबिक से अलग-अलग ड्राई डे घोषित किया जाता है. राज्यों की संस्कृति और परंपरा से जुड़े पर्वों एवं त्योहारों के अनुसार ड्राई-डे होता है.


ये भी पढ़ें- Delhi MCD Mayor Election: इस बार निर्वाचित पार्षद पहले लेंगे शपथ, जानें MCD के एजेंडे में और क्या है शामिल?