DSGMC News: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (DSGMC) प्रमुख हरमीत सिंह कालका ने ट्वीट कर कहा कि अपने सभी सदस्यों के साथ सिखों के धार्मिक मुद्दों को सुलझाने के लिए दिल्ली में एक नई पार्टी बनाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि शिअद में रहते हुए हमें निर्णय लेने में राजनीतिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा. 


हरमीत सिंह कालका ने कहा कि हम शिअद के सिद्धांतों पर नई पार्टी बनाएंगे, हमें उम्मीद है कि हम दिल्ली के सिखों के मुद्दों को देख सकते हैं और स्वतंत्र रूप से निर्णय ले सकते हैं. यह ऐतिहासिक निर्णय है कि एक पार्टी होने के नाते हमने राजनीति से अलग रहने का फैसला किया है. 



Markaz Nizamuddin Re-open: दिल्ली पुलिस ने शब-ए-बारात के लिए मरकज निजामुद्दीन को फिर से खोलने की अनुमति दी, लेकिन ये होंगी शर्तें


बता दें कि शिरोमणि अकाली दल ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए हरमीत सिंह कालका को पार्टी से निष्कासित कर दिया. वह वर्तमान में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (DSGMC) के अध्यक्ष हैं.


बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख नेता प्रकाश सिंह बादल ने कहा था कि कभी-कभी पार्टियों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है. लेकिन शिअद राज्य के हितों के लिए संघर्ष जारी रखेगा.


गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस तथा शिअद-बसपा गठबंधन को हरा कर 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में 92 सीटें जीती हैं. शिअद केवल तीन सीटें मिली  हैं. इस बार कई दिग्गज भी चुनाव हार गये. 


इसे भी पढ़ें:


Delhi News: दिल्ली में हार्ले डेविडसन बाइक से जा रहा युवक फ्लाईओवर से नीचे गिरा, अस्पताल में भर्ती