(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DU Admission 2022: स्पोर्ट्स और ECA कोटा के छात्रों को कैसे मिलेगा DU में दाखिला? यहां जानें डिटेल
Delhi News: डीयू में स्पोर्ट्स कोटा और ईसीए के तहत होने वाले दाखिले की शुरुआत बहुत जल्द होने वाली है. डीयू के मुताबिक 10 अक्टूबर से दाखिले के लिए छात्रों का परीक्षण शुरू हो सकता है.
Sports and ECA Quota Admission: अगर आप भी दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में एडमिशन लेने वाले हैं तो ये खबर आपके काम की है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स कोटा और ईसीए (ECA) यानी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी के तहत होने वाले दाखिले की शुरुआत बहुत जल्द होने वाली है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के मुताबिक 10 अक्टूबर से स्पोर्ट्स कोटा और ईसीए के तहत दाखिले के लिए छात्रों का परीक्षण शुरू हो सकता है. दिल्ली यूनिवर्सिटी इसके लिए अंक फीसद भी तय कर दिए हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह के मुताबिक जो भी स्टूडेंट स्पोर्ट्स कोटा और ईसीए के तहत दाखिला लेंगे उनके सामान्य प्रवेश परीक्षा का 25 फीसदी महत्व दिया जाएगा. वहीं प्रमाण पत्र और परीक्षण को 75 फीसदी महत्व दिया जाएगा.
10 अक्टूबर से शुरू हो सकता है दाखिला
दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस बार सभी बच्चों ने दाखिले के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा दिया. इसको लेकर कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए स्पोर्ट कोटा और ईसीए के जरिए जो भी छात्र दाखिला लेना चाहते हैं उनका परीक्षण 10 अक्टूबर के बाद शुरू हो सकता है. बीते 2 साल से दिल्ली यूनिवर्सिटी भी कोरोना महामारी की मार झेल रहा है. इसी वजह से बच्चों को प्रमाण-पत्रों के आधार पर ही एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज की श्रेणी में दाखिला दिया जा रहा था. हलांकि अब दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रों के लिए ऑफलाइन प्रदर्शन परीक्षा आयोजित करने वाला है जो डीयू का पूराना और असली तरीका है.
ECA कोटा में 14 14 श्रेणियों को जगह दी गई
ईसीए और स्पोर्ट्स कोटा के तहत 1 अप्रैल 2017 से 30 जून 2022 तक जारी हुए प्रमाण पत्रों को ही मान्य माना जाएगा. इस साल ईसीए कोटा में कुल 14 श्रेणियों को जगह दी गई है. सामान्य प्रवेश परीक्षा में 25 फीसदी अंकों को महत्व दिया जाएगा और 75 फीसदी महत्व प्रमाण-पत्र और परीक्षण को दिया जाएगा.
Delhi Admission: डीयू में छात्राओं को मिलने वाली कट-ऑफ छूट इस बार खत्म, पहले होता था ये फायदा