Delhi Traffic News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रात भर हुई बारिश ने शहर के तापमान (Delhi temperature) को गिरा दिया, लेकिन सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. बारिश की वजह से दिल्ली के अलग अलग हिस्सों में भारी ट्रैफिक जाम लग गया है, जिससे आईटीओ जंक्शन जैसी प्रमुख सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारों में यात्रियों को फंसना पड़ा. दिल्ली और उसके आसपास तेज हवाओं और आंधी के कारण कुछ पेड़ भी उखड़ गए. दिल्ली छावनी क्षेत्र के पास गिरे एक बड़े पेड़ ने दोनों ओर से यातायात बाधित कर दिया, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई.


कई जगह जलभराव
ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) के अलावा शहर के सभी निचले इलाकों से भी जलभराव की सूचना मिली. तड़के से, दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) और उत्तर-पश्चिम भारत के बड़े हिस्से में धूल भरी आंधी चली, उसके बाद तेज हवाएं और गरज के साथ बिजली गिरने से सतह का तापमान 11 डिग्री नीचे आ गया.


Delhi Weather News: मौसम की वजह से 19 उड़ानें डायवर्ट, सैकड़ों यात्री फंसे, घर से निकलने से पहले जानें ये जरूरी खबर


उड़ान सेवाएं बाधित
आईएमडी ने पहले 23 मई को तीव्रता के साथ 22 से 24 मई तक उत्तर पश्चिम भारत के लिए तीन दिनों के बारिश की भविष्यवाणी की थी. इस बीच, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन भी बाधित हुई. हवाईअड्डा अधिकारियों नें यात्रियों से उड़ान जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने को कहा है. कई उड़ानों को डायवर्ट किया गया है.


Delhi-NCR Weather: दिल्ली में आज का दिन रहेगा सबसे ठंडा, दिल्ली-एनसीआर में सुबह से झूम कर बरसे बादल