Watch: दिल्ली में दमघोंटू गैंग का युवक पर हमला, पीछे से लुटेरों ने दबाया गला, फिर बैग लूटकर हो गया फरार
Delhi Crime: दम घोटू गैंग के निशाने पर दिल्ली में कोई भी आ सकता है. शर्त यह है कि व्यक्ति अकेले सड़क पर पैदल चल रहा हो, उसके पास सामान या पैसा हो. सौ-दो सौ रुपये के लिए भी यह किसी को नहीं छोड़ता है.
Delhi Crime News: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और सुनसान सड़क से गुजर रहे हैं तो आपको थोड़ा संभलकर चलने की जरूरत है. दरअसल, दिल्ली के पालम में 'दम घोटू गैंग' ने एक बार फिर एक युवक को अपना निशाना बनाया है. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गया. पालम गांव थाना पुसिल ने इस मामले में चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो बालिग और दो नाबालिग हैं.
दिल्ली के पालम इलाके की यह घटना 1 अक्टूबर देर रात की है. घटना के समय युवक पालम गांव में सरकारी स्कूल के सामने वाली सड़क से गुजर रहा है.
साउथ वेस्ट दिल्ली डिस्ट्रिक पुलिस ने दमघोटु गैंग के 4 सदस्य को धर दबोचा, इलाके में लगातार दे रहा था वारदात को अंजाम #Delhipolice #Crimenews #DelhiNews #Abplive #ABPNews pic.twitter.com/SXupXiTDXI
— Abhishek Nayan (ABP News) (@Abhisheknayan81) October 11, 2024
युवक को अकेला देख 'दम घोटू गैंग' के लुटेरों ने उसका पीछा किया. गैंग का एक सदस्य युवक पर तेजी से हमला बोलकर गला दबाते हुए उसे नीचे गिरा देता है. उसके बाद गैंग में शामिल अन्य लुटेरे उसका बैग लूटकर मौके से फरार हो जाते हैं.
इस घटना के बाद पीड़ित युवक ने दिल्ली पुलिस को बताया कि बैग में करीब 400 रुपए थे. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर दो बालिग और दो नाबालिग लुटेरे को गिरफ्तार किया है. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि 'दम घोटू गैंग' अपना काम खत्म कर वहां से फरार हो जाता है.
जानें दम घोटू गैंग कैसे करता है काम?
बता दें कि दिल्ली में दम घोटू गैंग लोगों को लूटने के लिए उन पर पीछे से हमला बोलता है. हमला बोलने के बाद सबसे पर पीड़ित शख्स का गला देता है. फिर गैंग में शामिल लुटेरे सामान लूटकर मौके से फरार हो जाते हैं. दम घोटू गैंग पैदल चलने वाले लोगों पर हमला करता है. वो पैदल चलने वाले को अकेला देखकर.
इस गैंग के निशाने पर दिल्ली में कोई भी और कहीं भी आ सकता है. बस, वो पैदल अकेले सड़क पर चल रहा हो और उसके पास सामान या पैसा हो. ये गैंग सौ-दो सौ रुपये के लिए भी लोगों को नहीं छोड़ता है.
दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस अधिकारी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 10 अक्टूबर को पालम गांव थाने में लूट की एक शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि रात के समय महावीर एनक्लेव के गली नंबर सात में कुछ बदमाशों ने पीछे से उसका गला दबाकर उसके 400 रुपये लूट लिए. शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर बीएनएस की संबंधित धाराओं के मामले दर्ज करने के बाद पुलिस नियामानुसार जांच में जुटी है.