Happy Dussehra 2022 Wishes: हिंदू धर्म में अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि दशहरा का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था. इसलिए दशहरे को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. इसके साथ ही इस दिन पर अस्त्र-शस्त्र, शमी और अपराजिता की पूजा की जाती है. अगर आप भी इस शुभ अवसर पर दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज, कोट्स, इमेज के जरिए बधाई देना चाहते हैं तो नीचे इसकी लिस्ट दी गई है.
अधर्म पर धर्म की विजय
असत्य पर सत्य की विजय
बुराई पर अच्छाई की विजय
पाप पर पुण्य की विजय
अत्याचार पर सदाचार की विजय
क्रोध पर दया, क्षमा की विजय
और अज्ञान पर ज्ञान की विजय
दशहरा की शुभकामनाएं
...................................................
दहन केवल रावण के पुतले का नहीं
अपने भीतर बसी बुराइयों का भी करना होगा
अपने हृदय में करके राम का स्मरण
धर्म के मार्ग पर चलना होगा
दशहरा की शुभकामनाएं
.............................................
दशहरे का ये पावन त्योहार
घर में लाए आपके खुशियां अपार
श्री राम जी करें आप पर खुशियों की बौछार
दशहरा की शुभकामनाएं
.......................................................
हृदय में धारण करें प्रभु श्री राम का नाम
अपने भीतर के रावण का करें सर्वनाश
दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
दशहरा की शुभकामनाएं
.......................................................
अधर्म पर धर्म की जीत
अन्याय पर न्याय की विजय
बुरे पर अच्छे की जय जयकार
यही है दशहरा का त्योहार
दशहरा की शुभकामनाएं
..................................................
बुराइयों का नाश हो, सब का विकास हो।
रावण की तरह हर बुराई जले, उम्मीदों और विकास के फूल खिलें।
दशहरे की शुभकामनाएं
.........................................
खुशियों का त्यौहार,
प्यार की बौछार..
मिठाईयों की बहार,
इस दशहरे के शुभ दिन आपको मिले खुशियाँ हज़ार बार।
दशहरे की शुभकामनाएं..!
..............................................
मेरा मैसेज औरों की तरह आम हो जाए,
सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाएं,
और दशहरा विश करना आम हो जाए
आप सभी को दशहरे की बहुत बहुत शुभकामनाएं