Delhi News: द्वारका में पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार, 10 गाड़ियां जब्त
दिल्ली के द्वारका में पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 10 दोपहिया वाहनों को भी जब्त किया है.
Delhi News: राजधानी दिल्ली के द्वारका जिले की पुलिस ने वाहन चोरी होने के मामले में एक बड़ी सफलता हासिल की है. द्वारका दक्षिण पुलिस स्टेशन के अंतर्गत वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने 10 दोपहिया वाहनों को भी जब्त किया है, जिसमें मोटरसाइकिल और स्कूटी शामिल है. दरअसल इस इलाके में लगातार वाहन चोरी होने की शिकायतें पुलिस को मिल रही थीं, वहीं कई ऐसे मामले भी थे जिसमें की पीड़ितों ने अपने वाहन चोरी होने की शिकायतें पुलिस को नहीं करवाईं थी. क्योंकि उन लोगों का यह मानना था कि शायद ही उनके चोरी हुए वाहन वापस मिल पाएंगे और पुलिस उन्हें ढूंढने में असमर्थ होगी. इन सभी धारणाओं को गलत साबित करते हुए द्वारका जिले की पुलिस ने एक वाहन चोर को 10 वाहनों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
डीसीपी द्वारका के निर्देश पर एसीपी द्वारका और द्वारका साउथ पुलिस स्टेशन की निगरानी में ऑपरेशन चलाया गया. जिसके अंतर्गत 13 जून को द्वारका साउथ में सेक्टर 1 एक पेट्रोल पंप पर एक व्यक्ति जब मोटरसाइकिल लेकर आया तो पुलिस ने उसे धर दबोचा. क्योंकि उसके पास जो मोटरसाइकिल थी वह चोरी की थी जिसकी जानकारी पुलिस के पास पहले से मौजूद थी. लगातार वाहन चोरी की मिल रही शिकायतों के बाद द्वारका साउथ पुलिस स्टेशन की टीम ने इलाके में गश्त शुरू की और आसपास के सभी थानों को निर्देश दिए गए व वाहनों की चेकिंग की गई.
Delhi Crime News: ससुराल वालों ने महिला को छत से फेंका, महिला आयोग ने लिया ये एक्शन
एसआई वीर सिंह के नेतृत्व में एक टीम द्वारका सेक्टर 1 अच्छे तब पेट्रोल पंप पहुंची. जिसकी सूचना मुखबिरों द्वारा दी गई थी पेट्रोल पंप पर वाहन लेकर आए उस आरोपी को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया. जिसके बाद जांच में पता चला कि उसे खिलाफ पहले से ही पुलिस स्टेशन तिलक नगर में एक एफ आई आर दर्ज की और उस वक्त उसके पास जो मोटरसाइकिल थी वह चोरी की थी. पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम गौरव बताया जोकि सीतापुरी, डाबरी का रहने वाला है. इस मामले में आरोपी से लगातार पूछताछ की गई, जिसके बाद उसने तीन और मामलों का खुलासा किया. जिसमें पता चला है कि आरोपी के खिलाफ जनकपुरी थाने में एफआईआर दर्ज थी और आरोपी से पूछताछ के बाद 9 अन्य दोपहिया वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है.
Delhi NCR News: 10 हजार लोगों को पार्किंग की समस्या से मिलेगी निजात, यह ऐप बचाएगा आपका समय