Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके द्वारका से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसमें एक मुर्गा रेजिडेंट्स के लिए आपसी कलह का कारण बन गया. जहां कुछ लोगों को मुर्ग से कोई परेशानी नहीं है, तो कुछ लोगों की नींदे मुर्गे ने उड़ा रखी है. मामला द्वारका सेक्टर 5 के जय हिंद अपार्टमेंट से जुड़ा है. 


जय हिंद अपार्टमेंट के रहने वाले एक रेजिडेंट कुछ दिनों पहले एक मुर्गे को पालने की नीयत से घर लेकर आ गए. यहां तक तो किसी को कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन जब मुर्गे ने हर दिन सुबह 3 से 4 बजे बांग देना शुरू किया तो फिर लोगों की नींदें खराब होने लगी. फिर इसे लेकर जय हिंद अपार्टमेंट समेत आसपास की सोसाइटी वालों को भी परेशानी होने लगी.


मुर्गे की बांग पर विवाद, एडीआरएफ से शिकायत


मुर्गे की बांग को लेकर जिन लोगों को परेशानी हो रही है, उनका कहना है कि वे देर रात अपने काम से वापस आते हैं और जैसे ही वे सोते हैं मुर्गे की ऊंची बांग से उनकी नींद खुल जाती है और फिर वे सो नहीं पाते हैं. इस कारण कई लोगों ने इसकी शिकायत मुर्गे के मालिक से की और उनके बीच यह विवाद का कारण भी बन गया. हालांकि, काफी लोग ऐसे भी हैं जिन्हें मुर्गे को सोसाइटी में पालने या फिर उसके बांग को लेकर कोई दिक्कत नहीं है. बहरहाल, इस विवाद के समाधान के लिए मामले की ऑल द्वारका रेजिडेंट्स फेडरेशन (ADRF) में शिकायत की गई.


सोसायटी के लोगों की नींदें हो रही खराब


जेडीएम अपार्टमेंट की तरफ से सेक्रेटरी अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि सोसायटी के ग्रुप में पिछले कुछ समय से लोग यह शिकायत कर रहे हैं कि हिंद अपार्टमेंट के एक रेजिडेंट का पाला हुआ मुर्गा हर दिन सुबह तीन से चार बजे के बीच में जोर जोर से बांग देता है. ऐसे में हिंद अपार्टमेंट से लगती हुई सोसायटियों के लोगों की नींदे खराब होती है. लोग इसकी वजह से काफी परेशान हैं. वह ठीक से सो भी नहीं पा रहे है. हालांकि, वे इस मामले को आपसी सामंजस्य से सुलझाना चाहते हैं.


समस्या का शांतिपूर्ण समाधान ढूंढ़ने की कोशिश जारी


एबीपी लाइव की टीम को जानकारी देते हुए एडीआरएफ के अध्यक्ष अजीत स्वामी ने बताया है कि समस्या का समाधान मिलजुल करवाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि पालतू जानवरों को लेकर समस्याएं काफी अधिक आ रही है. आमतौर पर डॉग्स को लेकर लोगों को ज्यादा परेशानी होती है, लेकिन यह पहला मौका और काफी अनोखा मामला भी है, जिसमें मुर्गे की बांग को लेकर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वजह साफ है कि सामन्यतः लोग सोसायटी में मुर्गा पालते भी नहीं हैं. वहीं, सोसायटियों के लोग भी इस पर अलग-अलग तर्क दे रहे है. कई लोगों को मुर्गे की बांग को लेकर कोई समस्या नहीं है. उनका कहना है कि स्ट्रीट डॉग्स तो रात भर भौंकते रहते हैं, उससे तो किसी को कोई समस्या नहीं होती है, फिर फिर मुर्गे की बांग से क्यों हो रही है?


दिल्ली 360 खाप ने राजा नाहर सिंह को दी श्रद्धांजलि, प्रेरणास्थल बने ढांसा स्टैंड, मुगलों के नाम वाले सड़कों के बदले जाएं नाम