Delhi: दिल्ली पुलिस ने किया साइबर ठग को गिरफ्तार, महिला के अकाउंट से ऐसे उड़ाए थे लाखों रुपये
Delhi Crime: दिल्ली साइबर पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने गूगल पर बैंक हेल्पलाइन नंबर खोजने वाले एक व्यक्ति को शिकार बनाकर 5.37 लाख रुपये की ठगी की थी.

Delhi Crime News: दिल्ली के द्वारका जिले की साइबर पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने सिर्फ गूगल पर बैंक हेल्पलाइन नंबर खोजने वाले एक व्यक्ति को शिकार बनाकर 5.37 लाख रुपये की ठगी कर ली. आरोपी को मध्य प्रदेश के जबलपुर से गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी साइबर अपराधियों पर हो रही विशेष कार्रवाई के तहत की गई है.
कैसे हुआ साइबर फ्रॉड ?
डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि जिले के साइबर थाने में एक महिला पीड़िता ने ठगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि बैंक की अनाधिकृत लेन-देन की शिकायत के लिए उन्होंने गूगल पर कस्टमर केयर नंबर की खोजबीन की थी. बस यही गलती उन्हें भारी पड़ गई.
उन्होंने बताया कि बैंक के कस्टमर केयर नंबर खोजने के तुरंत बाद उन्हें एक कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और भरोसे में लेकर लेन-देन की समस्या हल करने का झांसा दिया. इसके बाद उन्होंने उसके निर्देशों का अनुसरण किया और उनके खाते से 5.37 लाख रुपये उड़ गए.
ऐसे हुई साइबर ठग की गिरफ्तारी
पीड़िता की शिकायत के आधार पर साइबर थाने में केस दर्ज किया गया. मामले की जांच के लिए एसीपी राम अवतार की देख-रेख और एसएचओ खालिद हुसैन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. तकनीकी जांच के बाद टीम को आरोपी के मध्य प्रदेश के जबलपुर में होने का पता चला.
इस पर तुरंत ही टीम जबलपुर के लिए रवाना हुई, जहां टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से छापा मारकर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. उसकी पहचान गुड्डू पासी (27 वर्ष) के रूप में हुई. आरोपी के खाते में ठगी के पैसे ट्रांसफर हुए थे, जिसका इस्तेमाल वह साइबर धोखाधड़ी में कर रहा था. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- MCD में 14 विधायक किए गए नॉमिनेट, जानें- लिस्ट में किन-किन नेताओं का नाम शामिल, मेयर चुनाव पर पड़ेगा असर?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

