Dwarka Expressway:  दिल्ली के 'द्वारका एक्सप्रेसवे' का निर्माण काम तेजी से चल रहा है और उम्मीद की जा रही है कि इसका काम तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. द्वारका एक्सप्रेसवे बनने के बाद दिल्ली-जयपुर हाइवे पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को निजात मिल जाएगी. इसके अलावा द्वारका और दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्सों के बीच कनेक्टिविटी भी बढ़ जाएगी. इस पर ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए स्टेट ऑफ आर्ट इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम, टोल मैनेजमेंट सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा जैसी हाइटेक व्यवस्था होगी.


मिली जानकारी के अनुसार द्वारका एक्सप्रेसवे के गुरुग्राम वाले हिस्से का 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और अप्रैल से द्वारका एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां दौड़ सकेंगी. इसके लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने निर्माण कार्य को मार्च महीने के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है. एक्सप्रेसवे के इस हिस्से पर अब फिनिशिंग कामों को पूरा करने के साथ लोड टेस्टिंग कराई जाएगी. इसके शुरू होने से लाखों लोगों को फायदा मिलेगा. खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास बनाए जा रहे फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर को भी अगले महीने में लोगों के लिए खोला जाना है. इससे दिल्ली-गुड़गांव हाइवे, सदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) और नार्दर्न पेरिफेरल रोड (NPR) जिसे द्वारका एक्सप्रेसवे कहा जाता है आपस में जुड़ जाएंगे.


प्रोजेक्ट का 95 प्रतिशत काम पूरा
मार्च 2019 में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य चार अलग-अलग पैकेज में किया जा रहा है. इसमें से दो पैकेज गुड़गांव में और दो पैकेज दिल्ली में हैं. गुड़गांव में यह खेड़की दौला टोल और दिल्ली के महिपालपुर में जुड़ रहा है. एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार गुरुग्राम वाले हिस्से में 95 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा कर लिया गया है. वहीं बचे हुए काम को भी इसी महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. हालांकि, इसे खोले जाने की तारीख अभी यह तय नहीं है.


दक्षिणी दिल्ली के हिस्सों के बीच बढ़ेगी कनेक्टिविटी
बता दें कि दिल्ली-जयपुर हाइवे पर दिल्ली-गुड़गांव सेक्शन में रोजाना करीब तीन लाख से ज्यादा गाड़ियों की आवाजाही होती है. इसकी वजह से इस रूट पर भारी ट्रैफिक रहता है. इस वजह से अक्सर लोगों को इस रूट पर जाम में फंसने की समस्या से जूझना पड़ता है. वहीं अब द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद दिल्ली-जयपुर हाइवे पर ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी. वहीं द्वारका और दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्सों के बीच कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी.



ये भी पढ़ें- Bhalswa Landfill: दिल्ली से एक साल में कचरे के पहाड़ को हटाना होगा आसान? CM केजरीवाल ने दिया निर्देश, जानें- क्या बोले एक्सपर्ट